धरसीवां 16 फरवरी और 23 फरवरी को आरंग तहसील कार्यालय में लगाए जायेंगे राजस्व शिविर

    राजस्व शिविर
    राजस्व शिविर

    रायपुर | रायपुर जिला के राजस्व प्रकरणों- नामांतरण, खाता विभाजन, सीमांकन, व्यपवर्तन, किसान किताब, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र , निवास प्रमाण पत्र एवं अन्य राजस्व से संबंधित प्रकरणों के निराकरण हेतु तहसील कार्यालयों में राजस्व शिविर लगाया जा रहा है। इसी तारतम्य में 16 फरवरी को धरसीवां और 23 फरवरी को आरंग में सबेरे 10ः30 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित है शिविर  आयोजित किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि रायपुर तहसील कार्यालय में 4 फरवरी को शिविर आयोजित किया गया था।

    कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने शिविर में अनुविभागीय अधिकारी (रा० ), तहसीलदार, नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक एवं पटवारियों को अनिवार्य रूप से उपस्थित रहकर राजस्व प्रकरणों का निराकरण करने के निर्देश दिए है।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here