देव दीपावली 2023 : काशी पहुंचे सीएम योगी, बाबा विश्वनाथ के दरबार में की पूजा-अर्चना

Dev
देव दीपावली 2023 : काशी पहुंचे सीएम योगी, बाबा विश्वनाथ के दरबार में की पूजा-अर्चनायोगी और विदेशी मेहमान हुए शामिल

वाराणसी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को देव दीपावली के अवसर पर यहां श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा अर्चना की। सीएम योगी हवाईअड्डा से सीधे नमोघाट पहुंचे थे जहां से बजड़ा पर सवार होकर जलमार्ग से श्री काशी विश्वनाथ धाम पहुंचे। उन्होंने बाबा काशी विश्वनाथ से सुखी व समृद्ध उत्तर प्रदेश की प्रार्थना की।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि धाम में दर्शन-पूजन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा का पूरा ध्यान रखा जाए। दर्शन-पूजन के दौरान मुख्यमंत्री के साथ प्रदेश सरकार के मंत्री अनिल राजभर, जयवीर सिंह, रवींद्र जायसवाल, विधायक सौरभ श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।

REad MoRe : Dev Diwali 2023 : काशी के घाट 21 लाख दीयों से जगमग हुये, UP सीएम योगी और विदेशी मेहमान हुए शामिल

इसके पहले मुख्यमंत्री ने श्रावण मास में भी तीन बार श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर व काल भैरव मंदिर में पूजन-अर्चन किया था। अगस्त के बाद सितंबर में पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दोनों मंदिरों में पूजा की थी। 31 अक्टूबर को भी पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर व काल भैरव मंदिर में वंदन-पूजन किया था। इसके बाद कार्तिक पूर्णिमा पर 27 नवंबर को भी मुख्यमंत्री ने श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में शीश नवाया और बाबा से आशीर्वाद की कामना की।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here