Delhi : कुतुब मीनार के बाहर हनुमान चालीसा पाठ, कुतुब मीनार का नाम विष्णु स्तंभ करने की मांग

नई दिल्ली,

देश की ऐतिहासिक स्थलों को लेकर हो रही धर्म की लड़ाई अब दिल्ली के कुतुब मीनार पहुंच गई है। आज हिंदू संगठनों ने कुतुब मीनार के पास हनुमान चालीसा का पाठ किया। कुतुब मीनार के पास से प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया गया है। प्रदर्शन कर रहे हिंदू संगठनों का दावा है कि कुतुब मीनार एक हिंदू प्रतीक है और इसका नाम बदल कर विष्णु स्तंभ कर दिया जाए। दावा किया जा रहा है कि कुतुब मीनार का निर्माण 27 जैन और हिंदू मंदिरों को ध्वस्त कर किया गया था।

UHF के एक दर्जन से ज्यादा कार्यकर्ताओं को हिरासत में

दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को Qutub Minar पर हनुमान चालीसा का जाप कर रहे यूनाइटेड हिंदू फ्रंट (UHF) के एक दर्जन से ज्यादा कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया। लाउडस्पीकर विवाद के बीच हिंदू संगठन यूनाइटेड हिंदू फ्रंट ने मंगलवार को अन्य हिंदू संगठन के साथ कुतुब मीनार में हनुमान चालीसा का पाठ करने की घोषणा की थी। घोषणा के बाद से ऐतिहासिक स्मारक के बाहर सुबह से ही दिल्ली पुलिस और सीएपीएफ जवान भारी संख्या में तैनात हैं।

कुतुब मीनार का नाम विष्णु स्तंभ करने की मांग
यूएचएफ के कार्यकारी अध्यक्ष जयभगवान गोयल ने अन्य हिंदू संगठनों से बड़ी संख्या में कुतुब मीनार पर जुटने का आह्वान किया। साथ ही हनुमान चालीसा के जाप में शामिल होने की भी अपील की। जयभगवान गोयल ने कहा कि मुझे मेरे ही आवास में नजरबंद कर दिया गया है। पुलिसकर्मी मेरे घर के बाहर हैं। वे मुझे जाने नहीं दे रहे हैं। राइट-विंग ग्रुप की मांग है कि कुतुब मीनार के अंदर की मस्जिद को मंदिर घोषित किया जाए और उसके परिसर में हनुमान चालीसा के जाप की अनुमति दे दी जाए। साथ ही कुतुब मीनार का नाम बदलकर ‘विष्णु स्तंभ’ कर दिया जाए।

जैसे ही कार्यकर्ता ऐतिहासिक मीनार पर पहुंचे और हनुमान चालीसा का पाठ करने के लिए आगे बढ़े। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सभी को हिरासत में ले लिया। उन्हें पास के महरौली पुलिस स्टेशन ले जाया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here