CWG 2022: बर्मिंघम में जारी राष्ट्रमंडल खेलों में दो दिनों में भारत के खाते में 4 मेडल्स शामिल हुए, चारों ही मेडल वेटलिफ्टिंग में मिले

मीराबाई ने गोल्ड तो वहीं संकेत और बिंदियारानी ने सिल्वर जीता, जबकि गुरुराजा कांस्य जीतने में सफल रहे

नई दिल्ली,

इस बार के राष्ट्रमंडल खेलों का आयोजन 28 जुलाई से लेकर आठ अगस्त तक होगा। इस बार सीडब्ल्यूजी गेम्स में दुनियाभर के करीब 72 देश हिस्सा ले रहे हैं। भारत की तरफ से इसमें 213 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। पहले दिन भारत के लिए मिलाजुला रहा और उसे कोई पदक हाथ नहीं लगा, लेकिन दूसरे दिन भारत की झोली में एक गोल्ड समेत कुल चार पदक आए। ये चारों ही मेडल वेटलिफ्टिंग में मिले। इसमें मीराबाई ने गोल्ड तो वहीं संकेत और बिंदियारानी ने सिल्वर जीता, जबकि गुरुराजा कांस्य जीतने में सफल रहे।

दूसरे दिन के रिजल्ट्स 

दूसरे दिन भारत के खाते में आए चार पदक: भारत के लिए कॉमनवेल्थ खेलों का दूसरा दिन शानदार रहा। शनिवार को वेटलिफ्टिंग में उसके खाते में चार पदक आए। भारत की तरफ से मीराबाई चानू ने गोल्ड जीता तो वहीं संकेत और बिंदिया रानी देवी ने सिल्वर अपने नाम किए। जबकि गुरुराजा पुजारी कांस्य पदक जीतने में कामयाब रहे।

चानू के गोल्ड सहित वेटलिफ्टिंग में जीते 3 पदक, तीसरे दिन कई और पदक पर निगाहें

भारत की स्टार वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने महिलाओं के 49 किलोग्राम वर्ग में नया गेम्स रिकॉर्ड बनाते हुए 201 किलो वजन उठाकर गोल्ड मेडल जीता। ये कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत को मिला पहला गोल्ड है। संकेत महादेव सरगर 55 किलोग्राम वर्ग में सिल्वर मेडल जीता। संकेत ने कुल 248 किलो वजन उठाकर दूसरे स्थान पर रहते हुए सिल्वर मेडल को अपने नाम किया। वहीं उनके बाद हुए 61 किलोग्राम वर्ग में भारत के गुरुराज पुजारी ने ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा जमाया। गुरुराज ने कुल 269 किलोग्राम वजन उठाकर तीसरा स्थान हासिल किया। खेलों के तीसरे दिन भारतीय एथलीट्स के लिए कई और पदक निशाने पर होंगे

वेटलिफ्टिंग:

  • महिलाओं में मीराबाई चानू ने गोल्ड और बिंदिया रानी देवी ने सिल्वर जीता। जबकि पुरुषों के वर्ग में संकेत सारगर ने सिल्वर जबकि गुरुराजा पुजारी ने कांस्य अपने नाम किया।

मुक्केबाजी:

  • महिला वर्ग में लवलीना बोर्गेहेन और पुरुष वर्ग में मोहम्मद हुसामुद्दीन क्वॉर्टर फाइनल में पहुंचे। जबकि संजीत को हारकर बाहर होना पड़ा।

हॉकी:

  • महिला टीम ने वेल्स को 3-1 से हराकर अपना दूसरा मुकाबला जीता।

बैडमिंटन:

  • लक्ष्य सेन और उनकी टीम ने श्रीलंका को 5-0 से हराया जबकि किदांबी श्रीकांत, सिंधु और उनकी टीम मे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत हासिल की।

स्क्वॉश:

  • जोशना चिन्नप्पा और सौरव घोषाल अपने-अपने मुकाबले जीतकर अंतिम 16 में पहुंचे। जबकि अनाहत सिंह को कड़े मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा तो वहीं अभय सिंह रिटार्ड हार्ट होकर मैच से हटे।

टेबल टेनिस:

  • मनिका बत्रा और उनकी टीम को क्वॉर्टर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा। गत चैंपियन भारतीय टीम की मलेशिया के हाथों कड़े मुकाबले में 2-3 से शिकस्त मिली।

तैराकी:

  • श्रीहरि नटराज 100 मीटर बैकस्ट्रोक के फाइनल में सातवें स्थान पर रहे और पदक जीतने में नाकाम रहे।

जिमनास्टिक्स:

  • प्रणति नायक वॉल्ट अपैरैटस के फाइनल में पहुंचीं तो वहीं रुतुजा नटराज भी ऑल राउंड फाइनल में जगह बनाने में कामयाब रहीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here