Coronavirus Omicron Updates : Congress ने यूपी में होने वाली सभी बड़ी रैलियों को रद्द किया…बिहार में सीएम के आवास से जुड़े 40 कर्मचारी कोरोना संक्रमित,

नई दिल्ली.

Coronavirus Omicron Updates: देश में ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या में अब तेजी से इजाफा हो रहा है। ये आंकड़ा 2000 के पार हो चुका है। हर रोज 200 के करीब ओमिक्रॉन संक्रमण के मामले दर्ज हो रहे हैं। जबकि ये संक्रमण अब तक करीब 23 से अधिक राज्यों तक फैल चुका है। दिल्ली, महाराष्ट्र, गुजरात, केरल, ओडिशा समेत कई राज्यों में सबसे अधिक ओमिक्रॉन के मामले दर्ज हो रहे हैं। वहीं, कोरोना के मामलों में बेतहाशा बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है।

कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के बीच अब कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या में बेतहाशा उछाल देखने को मिल रहा है। मामले 40,000 के करीब हर रोज दर्ज होने लगे हैं। महाराष्ट्र-मुंबई की हालत चिंताजनक है। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 18,466 और लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं। सिर्फ मुंबई में 11 हजार नए केस दर्ज किये गए हैं। दिल्ली में भी पिछले दिनों एक दिन में 5 हजार से अधिक केस दर्ज हुए हैं।

पॉजिटिविटी रेट अब राजधानी में 6% से ज्यादा पहुंच चुका है, जिसके बाद वीकेंड कर्फ्यू लागू कर दिया गया है। वहीं, मुंबई में लॉकडाउन लगाए जाने को लेकर बीएमसी मेयर किशोरी पेडनेकर ने कहा है कि 20,000 से ज्यादा केस दर्ज होते हैं तब हमें लॉकडाउन लगाना पड़ेगा। अभी कोरोना गाइडलाइन में बदलाव करते हुए बीएमसी ने कहा है कि जिस फ्लैट से 10 संक्रमित मरीज निकलते हैं, उस बिल्डिंग को सील कर दिया जाएगा, पहले ये संख्या 20 थी।

  • देश में ओमिक्रॉन की कुल संख्या 2135 हुई, 24 घंटे में कोरोना के मामले में 55% की उछाल
  • Congress ने यूपी में होने वाली सभी बड़ी रैलियों को रद्द किया, ‘लड़की हूं लड़ सकती हूं’ मैराथन भी कैंसिल

कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए Congress ने यूपी में होने वाली सभी बड़ी रैलियों को रद्द कर दिया है। साथ ही पार्टी ने ‘लड़की हूं लड़ सकती हूं’ मैराथन को भी कैंसिल कर दिया है। गौरतलब है कि एक तरफ राज्य सरीखे देश में कोरोना के नए मामलों में 55 फीसदी तक का इजाफा हो रहा है। वहीं, कल मैराथन दौड़ के दौरान भगदड़ मच गया था, जिसमें कई लड़कियां घायल हो गईं थीं।

  • देश में 3rd Wave और दिल्ली में पांचवीं लहर, आज लगभग 10,000 Corona केस आएंगे, पॉजिटिविटी रेट 10% होगा: सत्येंद्र जैन

  • बिहार के सीएम नीतीश के आवास से जुड़े 40 कर्मचारी कोरोना संक्रमित

बिहार के सीएम नीतीश कुमार के आवास से जुड़े 40 कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। डिप्टी सीएम रेणु देवी और राज्य मंत्री सुनील कुमार कोरोना पॉजिटिव. NMCH के 59 और डॉक्टर पॉजिटिव, अब तक 218 संक्रमित.

  • मुंबई के जेजे अस्पताल के 61 रेजिडेंट डॉक्टर COVID-19 पॉजिटिव

मुंबई निगम के बस के कुल 60 स्टाफ कोरोना संक्रमित – मुंबई निगम के बस (BEST) के कुल 60 स्टाफ कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।  इसके बाद महानगर में आवागमन प्रभावित होने लगा है। महानगर में एक दिन में 10 हजार से अधिक कोरोना के मामले दर्ज हुए हैं।

  • राज ठाकरे के घर शिवतीर्थ में काम करनेवाले 3 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव, पहले एक मिले थे संक्रमित

राज ठाकरे के घर शिवतीर्थ में काम करनेवाले 3 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। पहले एक कर्मचारी पॉजिटिव आया था, जिसके बाद अन्य लोगों का टेस्ट करवाया गया। जहां दो और स्टाफ कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।

  • अमिताभ बच्चन के घर भी फूटा कोरोना बम, एक व्यक्ति मिला संक्रमित

महानायक अमिताभ बच्चन के घर में मौजूद डोमेस्टिक स्टाफ का एक सदस्य कोरोना संक्रमित हो गया है।

  • सोनू निगम परिवार समेत हुए कोविड पॉजिटिव, अभी दुबई में हैं

बॉलीवुड के मशहूर सिंगर सोनू निगम कोविड पॉजिटिव हो गए हैं। सिंगर दुबई में हैं और परिवार के साथ कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। सोनू निगम ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करके इस बात की जानकारी दी है।

  • अकाली दल (संयुक्त) चीफ और सांसद सुखदेव ढींढसा कोरोना पॉजिटिव, होने वाले थे पीएम मोदी की रैली में शामिल
  • झारखंड में कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, पिछले 24 घंटों में 2,681 नए कोविड मरीज; एक्टिव केस 7,681 हुआ

  • मिजोरम में कोरोना के 443 नए मामले, एक की मौत; एक्टिव केस 2,162 हुआ.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here