आईडेमिया, एयरटेल पेमेंट्स बैंक , एचएमडी ग्लोबल के बीच सहयोग का करार

Airtel
Cooperation agreement between Ideamia, Airtel Payments Bank, HMD Global

नई दिल्ली,(वार्ता) आइडेंटिटी टेक्नोलॉजीज और बायोमीट्रिक सॉल्यूशंस में अग्रणी वैश्विक कंपनी आइडेमिया ने भारत में ऑफलाइन सीबीडीसी (सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी) भुगतान की पहुंच बढ़ाने के लिए एयरटेल पेमेंट्स बैंक और एचएमडी ग्लोबल (नोकिया फोन्स) के साथ हाथ सहयोग की घोषणा की थी।
आइडेमिया इंडिया ने विज्ञप्ति में कहा कि ये तीनों संगठन अगले कुछ महीनों में एक उन्नत ऑफलाइन भुगतान प्रणाली शुरू करने के लिए मिलकर काम करेंगी जिससे फीजर फोन पर डिजिटल रुपया (भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा जारी सीबीडीसी) के उपयोग की सुविधा मिलेगी और वित्तीय समावेश को प्रोत्साहन मिलेगा। इस उद्योग में पहली बार एक एप्लीकेशन इंटरफेस के जरिए फीचर फोन पर सीबीडीसी भुगतान लाने का प्रयास किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here