Chinese representative : अंतर्राष्ट्रीय मानवीय भावना निरंतर बढ़ाने को तैयार है चीन

Chinese representative
Chinese representative

बीजिंग । Chinese representative : संयुक्त राष्ट्र स्थित चीनी उप स्थाई प्रतिनिधि कंग श्वांग ने 26 अगस्त को जेनेवा में ‘अंतर्राष्ट्रीय मानवीय कानून की सुरक्षा का वादा दोहराना’ नामक संगोष्ठी में कहा कि चीन अंतर्राष्ट्रीय मानवीय कानून का कार्यांवयन बढ़ाने में सक्रिय रहता है।

चीन विभिन्न पक्षों के साथ अंतर्राष्ट्रीय मानवीय कार्य का समर्थक, भागीदार और योगदानकर्ता बनकर जेनेवा समझौता का प्रतिनिधित्व करने वाली अंतर्राष्ट्रीय मानवीय भावना का प्रचार प्रसार बढ़ाने को तैयार है।

जेनेवा समझौता अंतर्राष्ट्रीय मानवीय कानून का केंद्र

Chinese representative : कंग श्वांग ने कहा कि जेनेवा समझौता अंतर्राष्ट्रीय मानवीय कानून का केंद्र है और मानवीय भावना का केंद्रीय प्रतिबिंब भी है। वर्तमान में अंतर्राष्ट्रीय परिस्थिति बदलाव और गड़बड़ी से भरी है। गाजा से यूक्रेन तक, सूडान से यमन तक युद्ध तथा मुठभेड़ होती रही है।

Chinese representative : अंतर्राष्ट्रीय मानवीय कानून लागू करने में गंभीर चुनौती

Chinese representative : यूएन सुरक्षा परिषद की मानवतावाद संबंधी अपील को प्रभावी प्रतिक्रिया नहीं मिली। अंतर्राष्ट्रीय मानवीय कानून लागू करने में गंभीर चुनौती मौजूद है। कंग श्वांग ने अंतर्राष्ट्रीय मानवतावाद की रक्षा के लिए चार सूत्रीय सुझाव पेश किये, जिनमें जन केंद्रित होने पर कायम रहना, अंतर्राष्ट्रीय कानूनी शासन पर कायम रहना, बहुपक्षवाद पर कायम रहना और समन्वय तथा सहयोग मजबूत करने जैसे विषय शामिल हैं।


यह भी देखें: Delhi liquor scam : दिल्ली शराब घोटाले में बीआरएस नेता कविता को सुप्रीम कोर्ट ने दी जमानत

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
(यह खबर ‘आईएएनएस न्यूज एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए हिन्द मित्र जिम्मेदार नहीं है.  )

#छत्तीसगढ, #मध्यप्रदेश #महाराष्ट्र, #उत्तर प्रदेश, #बिहार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here