प्रधानमंत्री मोदी ने छत्तीसगढ़ रजत जयंती महोत्सव में कहा – अगले 25 वर्ष होंगे छत्तीसगढ़ के स्वर्ण युग की नींव

माओवादी आतंक से मुक्त होकर छत्तीसगढ़ विकास की नई ऊंचाइयों की ओर बढ़ रहा है – पीएम मोदी

Chhattisgarh State Foundation Day
Chhattisgarh State Foundation Day

नवा रायपुर । Chhattisgarh State Foundation Day : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज नवा रायपुर में आयोजित छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के रजत जयंती समारोह में भाग लिया और राज्य की जनता को 25वीं वर्षगांठ की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की 25 वर्ष की विकास यात्रा गर्व और प्रेरणा का विषय है, और आने वाले 25 वर्ष राज्य के स्वर्ण युग का मार्ग प्रशस्त करेंगे।

प्रधानमंत्री ने समारोह की शुरुआत में छत्तीसगढ़ की जनता का पारंपरिक अभिवादन किया – “छत्तीसगढ़ के जम्मो भाई-बहिनी, लइका, सियान, महतारी मन ल दूनो हाथ जोड़के जय जोहार!”

Chhattisgarh State Foundation Day : छत्तीसगढ़ ने 25 वर्ष में रचा विकास का इतिहास

प्रधानमंत्री ने कहा कि वर्ष 2000 में अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार ने छत्तीसगढ़ राज्य का गठन कर विकास की नई आशा जगाई थी। उन्होंने कहा कि आज राज्य सड़कों, बिजली, रेल और हवाई कनेक्टिविटी के क्षेत्र में नई ऊंचाइयां छू रहा है।

“25 साल पहले जो बीज बोया गया था, वह अब विकास का वटवृक्ष बन चुका है,” उन्होंने कहा। उन्होंने बताया कि अब छत्तीसगढ़ के गांवों में 40,000 किलोमीटर लंबा सड़क नेटवर्क तैयार हो चुका है और नई हाईवे परियोजनाएं राज्य की कनेक्टिविटी को और मजबूत कर रही हैं।

गरीब कल्याण योजनाओं से बदल रहा छत्तीसगढ़ का चेहरा

Chhattisgarh State Foundation Day : प्रधानमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार गरीब की “दवाई, कमाई, पढ़ाई और सिंचाई” पर विशेष ध्यान दे रही है। उन्होंने बताया कि जहां राज्य में पहले केवल एक मेडिकल कॉलेज था, वहीं अब 14 मेडिकल कॉलेज हैं और रायपुर में एम्स स्थापित है।

Chhattisgarh State Foundation Day
Chhattisgarh State Foundation Day

उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में 5,500 से अधिक आयुष्मान आरोग्य मंदिर कार्यरत हैं, जो गरीब और वंचित वर्ग को निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान कर रहे हैं।

आवास योजनाओं का उल्लेख करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि बीते एक वर्ष में छत्तीसगढ़ में **7 लाख पक्के घर** बनाए गए हैं। “आज साढ़े तीन लाख से अधिक परिवारों को अपने नए घर में गृहप्रवेश मिला है,” उन्होंने कहा।

आदिवासी गौरव और सम्मान पर विशेष बल

Chhattisgarh State Foundation Day : प्रधानमंत्री ने कहा कि आदिवासी समाज भारत की आत्मा का प्रतीक है और उसका गौरवपूर्ण इतिहास नई पीढ़ी तक पहुंचाना हमारा दायित्व है।

उन्होंने शहीद वीर नारायण सिंह आदिवासी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी संग्रहालय को देश को समर्पित करते हुए कहा कि यह संग्रहालय आदिवासी समाज के संघर्ष और योगदान की गाथा को सहेजने का कार्य करेगा।

उन्होंने कहा कि धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान और पीएम-जनमन योजना जैसे प्रयासों से आदिवासी अंचलों में विकास की नई रोशनी पहुंच रही है।

नक्सलवाद के अंत की दिशा में निर्णायक कदम

Chhattisgarh State Foundation Day : प्रधानमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ अब माओवादी हिंसा की बेड़ियों से मुक्त हो रहा है। 11 साल पहले सवा सौ जिले माओवादी आतंक की चपेट में थे, अब सिर्फ तीन जिले बचे हैं, उन्होंने कहा।

उन्होंने यह भी बताया कि बीते महीनों में सैकड़ों नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है और मुख्यधारा में लौट रहे हैं। “अब लाल झंडे की जगह हमारा तिरंगा शान से लहरा रहा है,” उन्होंने कहा।

युवाओं से आह्वान – यह समय आपका है

Chhattisgarh State Foundation Day : प्रधानमंत्री ने छत्तीसगढ़ के युवाओं से कहा कि यह समय उनके सपनों को साकार करने का है। उन्होंने कहा, “ऐसा कोई लक्ष्य नहीं जो आप प्राप्त न कर सकें। यह मोदी की गारंटी है – आपके हर कदम पर मोदी खड़ा है।

Chhattisgarh State Foundation Day
Chhattisgarh State Foundation Day

मुख्य बिंदु संक्षेप में:

  • छत्तीसगढ़ के गठन के 25 वर्ष पूरे – विकास का नया अध्याय
  • 14 मेडिकल कॉलेज, 5,500 आयुष्मान आरोग्य मंदिर
  • 7 लाख से अधिक गरीबों को पक्के घर
  • माओवादी आतंक अब केवल 3 जिलों तक सीमित
  • वीर नारायण सिंह संग्रहालय समर्पित
  • युवाओं से स्वर्णिम छत्तीसगढ़ निर्माण का आह्वान

अंत में गूंजा भारत माता की जय का जयघोष

Chhattisgarh State Foundation Day : अपने संबोधन के अंत में प्रधानमंत्री ने जनता से आह्वान किया – दोनों हाथ ऊपर उठाकर बोलिए – भारत माता की जय!” प्रधानमंत्री ने छत्तीसगढ़ के नागरिकों को राज्य स्थापना दिवस और रजत जयंती की शुभकामनाएं दीं तथा राज्य के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Read More :   प्रधानमंत्री ने छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर शुभकामनाएँ दीं


#छत्तीसगढ,#मध्यप्रदेश#महाराष्ट्र,#उत्तर प्रदेश,#बिहार