CGBSE Result 2023 : छत्तीसगढ़ 10th, 12th परिणाम घोषित… बालिकाओं ने मारा बाजी बारहवीं के रायगढ़ की छात्रा विधि भोसले…. कक्षा दसवीं जशपुर के छात्र राहुल यादव ने मारा बाजी

CGBSE Result
CGBSE Result 2023 : छत्तीसगढ़ 10th, 12th परिणाम घोषित... बालिकाओं ने मारा बाजी बारहवीं के रायगढ़ की छात्रा विधि भोसले.... कक्षा दसवीं जशपुर के छात्र राहुल यादव ने मारा बाजी

रायपुर, कुलदीप शुक्ला | CGBSE Result 2023: स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने आज 12 बजे छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की कक्षा दसवीं एवं बारहवीं की मुख्य परीक्षा 2023 का परीक्षा परिणाम शिक्षा मण्डल के सभागृह में घोषित किये। आयोजित हाईस्कूल कक्षा-दसवीं एवं हायर सेकेंडरी कक्षा-बारहवीं की मुख्य परीक्षा घोषित परिणाम में  इस प्रकार है हाईस्कूल कक्षा दसवीं स्वामी आत्मानंद सरकार उत्कर्ष हिंदी माध्यम स्कूल जशपुर के छात्र राहुल यादव ने पुरे छत्तीसगढ़ में अंक – 593 प्राप्त कर प्रथम स्थान टॉपर बना , वही हायर सेकेंडरी कक्षा बारहवीं अभिनव वी एम एच एस स्कूल पुसौर रायगढ़ की छात्रा विधि भोसले ने पुरे छत्तीसगढ़ में अंक – 491 प्राप्त कर प्रथम स्थान में रही ।

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित हाईस्कूल (कक्षा-दसवीं) एवं हायर सेकेंडरी (कक्षा-बारहवीं) की मुख्य परीक्षा परिणाम पुरे छत्तीसगढ़ में हाईस्कूल कक्षा-दसवीं का परिणाम 75.05 प्रतिशत रहा और हायर सेकेंडरी कक्षा-बारहवीं का परिणाम 79.96 प्रतिशत आया है ।

हाईस्कूल परीक्षा वर्ष 2023 में 75.05 प्रतिशत परीक्षार्थी उतीर्ण हैं। बालिकाओं का प्रतिशत 79.16 तथा बालकों का प्रतिशत 70.26 है।

हायर सेकण्डरी परीक्षा वर्ष 2023 में 79.95 प्रतिशत परीक्षार्थी उतीर्ण बालिकाओं का प्रतिशत 83.64 तथा बालकों का प्रतिशत 75.36 है ।

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित हाईस्कूल सर्टिफिकेट मुख्य परीक्षा वर्ष 2023 में कुल 3,37,569 परीक्षार्थी पंजीकृत हुये ।

इनमें से 3,30,681 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुये, जिनमें से 1,52,891 बालक तथा 177,790 बालिकायें सम्मिलित हुई, जिनमें से 3,30,055 परीक्षार्थियों के परीक्षा परिणाम घोषित किये गये।

परीक्षार्थियों में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 1,09,903 (33.30 प्रतिशत) है, द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 1,19,901 (36.32 प्रतिशत) है तथा तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 17,914 (5.43 प्रतिशत) है। 03 परीक्षार्थी पास श्रेणी में उत्तीर्ण हुये हैं।

हायर सेकण्डरी स्कूल सर्टिफिकेट मुख्य परीक्षा वर्ष 2023 में कुल 3,28,121 परीक्षार्थी पंजीकृत हुये। इनमें से 3,23,625 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुये, जिनमें से 1,43,919 बालक तथा 1,79,706 बालिकायें सम्मिलित हुई, जिनमें से 3,23,266 परीक्षार्थियों के परीक्षा परिणाम घोषित किये गये।

घोषित परीक्षा परिणाम में से उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की कुल संख्या 2,58,500 है अर्थात् कुल 79.96 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुये उत्तीर्ण बालिकाओं का प्रतिशत 83.64 तथा बालकों का प्रतिशत 75.36 है।

प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 87,140 (26.96 प्रतिशत) है, द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 1,45,965 (45.15 प्रतिशत) है तथा तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 25,377 (7.85 प्रतिशत) है। 18 परीक्षार्थी पास श्रेणी में उत्तीर्ण हुये हैं। 22,751 परीक्षार्थियों को पूरक की पात्रता है ।

यहाँ देखें परिणाम

परीक्षा परिणाम मंडल की ऑफिशियल वेबसाइट  पर जारी  https://www.cgbse.nic.in  एवं    https://www.results.cg.nic.in  

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here