CG DRM का घेराव : प्रदेश अध्यक्ष ने घेरा DRM ऑफिस, कहा- ट्रेनें नहीं तो कोयले की सप्लाई रोक देंगे

रायपुर 

पिछले दिनों रेलवे विभाग ने छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 23 यात्री ट्रेनों को एक माह के लिए रद्द कर दिया था । जिसे लेकर प्रदेश की भूपेश सरकार कड़ा विरोध किया और रेलवे विभाग को ट्रेन बंद नहीं करेंने के लिया कहा था | इस रेल बंदी को लेकर प्रदेश की राजनीति में बड़ा उफान आया गई है।  कांग्रेस ने प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम की अगुवाई में रायपुर DRM कार्यालय का घेराव कर दिया। प्रदेश अध्यक्ष ने डीआरएम को ज्ञापन सौंपा है। उन्होंने कहा कि यदि यात्री ट्रेनों को बहाल नहीं किया गया तो कांग्रेस यहां से कोयला लेकर जाने वाली मालगाड़ियों को रोकेगी और देश में कोयले की सप्लाई ठप कर देगी। उधर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रेल मंत्री से भी इस बारे में फोन पर बात की।

कांग्रेस ने कल ही ट्रेनें रद्द करने के खिलाफ आंदोलन की घोषणा की थी। मंगलवार दोपहर प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम, कांग्रेस के कई नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ डीआरएम ऑफिस पहुंचे। पहले इन लोगों ने ऑफिस के सामने धरना दिया और नारेबाजी की। इसके बाद डीआरएम को ज्ञापन सौंपकर ट्रेनें तुरंत बहाल करने की मांग की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here