Breaking News : भारत की राजधानी दिल्ली-एनसीआर और पंजाब में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए…लोग घरों से बाहर निकले

Earthquake
Breaking News : Earthquake tremors were felt in Delhi-NCR and Punjab, the capital of India... people came out of their houses

नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर और पंजाब में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। इसका केंद्र अफगानिस्तान के हिंदुकुश में था। भूकंप के झटके दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, जम्मू कश्मीर समेत देश के कई हिस्सों में महसूस किए गए हैं। ये झटके इतने तेज थे कि लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। अफगानिस्तान में रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 6.6 बताई जा रही है। रिक्टर पैमाने पर इतनी तीव्रता के भूकंप को काफी खतरनाक माना जाता है।

गुरुग्राम में भूकंप की वजह से रोकी गई मेट्रो

हरियाणा के गुरुग्राम में भूकंप के झटके इतने तेज थे कि मेट्रो को भी रोक दिया गया। वहीं यूपी के नोएडा और गाजियाबाद में ये झटके इतने तेज थे कि लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। इसका वीडियो भी सामने आया है।

दिल्ली के शकरपुर में बिल्डिंग झुकने की खबर निकली अफवाह

भूकंप के तेज झटकों के साथ ही ये खबर सामने आई कि दिल्ली के शकरपुर में एक बिल्डिंग झुक गई है। ये बिल्डिंग मेट्रो पिलर नंबर 51 के पास है। हालांकि जब दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं तो ये बात पूरी तरह अफवाह निकली।

पाकिस्तान में भी महसूस किए गए झटके

भूकंप के ये झटके पाकिस्तान में भी महसूस किए गए हैं। पाकिस्तान के इस्लामाबाद, लाहौर और पेशावर में भी भूकंप के झटके महसूस हुए हैं। यहां भी लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए। अफगानिस्तान का हिंदुकुश भूकंप का केंद्र बताया जा रहा है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here