भाजयुमो ने निकाली घोटालों की बारात

bjp
भाजयुमो ने निकाली घोटालों की बारात

रायपुर। भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष गोविंदा गुप्ता के नेतृत्व में मंगलवार को रायपुर शहर में भ्रष्टाचारियों की बारात बैंड-बाजे के साथ निकाली गई। गोविंदा गुप्ता ने बताया कि प्रदेश में भूपेश सरकार ने अपने साढ़े चार साल के कार्यकाल में किए कोयला, शराब, चावल, पीएससी, रेत, जमीन आदि के घोटालों ने प्रदेश को बदनाम करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। भाजयुमो जनता तक इस विषय को पहुंचाना चाहता है कि कैसे जनता की चुनी हुई यह सरकार भ्रष्टाचार में लिप्त है!

भाजयुमो द्वारा निकाली गई भ्रष्टाचार की बारात में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को दूल्हे के रूप में घोड़े पर बिठाया गया और और डेरवा के तौर पर महापौर एजाज ढेबर को दिखाया गया। इसके अलावा प्रदेश सरकार के मंत्रियों को अलग-अलग रूप में बाराती के रूप में दिखाया गया। बारात में शामिल कार्यकर्ता प्रदेश सरकार के मंत्रियों के मुखौटे पहनकर बैंड बाजे के साथ एक नाटक के रूप में जयस्तंभ चौक के शंकर नगर कवासी लखमा के घर जा रहे थे जिन्हें पुलिस प्रशासन द्वारा महतारी चौक के पास रोका गया। इस दौरान पुलिस के साथ झूमाझटकी हुई।

रायपुर संभाग प्रभारी व प्रदेश उपाध्यक्ष रोहित माहेश्वरी ने बताया कि यह सरकार जनता के जेब में डाका डाल रही है और यह बारात जनता के बीच जाने का एक माध्यम है। भ्रष्टाचार की बारात पूरे नाट्यांश के रूप में मुखौटे और शराब की बोतलों के साथ निकली। शहर के सभी मुख्य चौक-चौराहों पर इस बारात के निमंत्रण पत्र बाँटे गए। प्रदेशभर में सोशल मीडिया पर भी भ्रष्टाचार की बारात का निमंत्रण पत्र खूब वायरल हुआ। राजधानीवासियों ने भी इस बारात में बढ़-चढ़कर भाग लेकर अपना भरपूर समर्थन दिया। बाद में विकास मित्तल ने बताया कि इस भ्रष्टाचार की बारात से जनता को बताया गया कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने बेखौफ शराब, कोल, रेत, जमीन, चावल, पीएससी आदि घोटालों को अंजाम दिया जिसमें प्रदेश सरकार के कई अफसर, दलाल, नेता आज जेल में है।

इस प्रदर्शन में संजय श्रीवास्तव, गुंजन प्रजापति,भाजयुमो प्रदेश महामंत्री उपकार चंद्राकर, रितेश मोहरे,मनीष पांडे,जिला महामंत्री राहुल राव, अर्पित सूर्यवंशी, शरद राठौर,अभिषेक धाँगर,प्रणय साहू,आशीष आहूजा, शंकर साहू, राहुल यादव, सोनू यादव, योगी साहू, संदीप कसार, सत्यम पांडे, अमितेश, राहुल यादव,राहुल जैन,भरतकुंडे,आकाश शर्मा,राज गायकवाड़,अंजीनेश शुक्ला,प्रखर मिश्रा,अन्वेश पांडेय,गंधर्व पांडे,संभव शाह, सोनू यादव,वासु शर्मा,दीपू शर्मा, विकी राव,विनय जैन,समीर फ़रीकर,अनिल शर्मा,अनिल नायडू,पन्ना दुबे, शान्तनु शुक्ला,शर्मेश वर्मा,प्रखर साहू,आकाश तिवारी,700 से अधिक कार्यकर्ता शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here