राजीव गांधी आश्रय योजना के हितग्राहियों को मिलेगा स्थाई पट्टा

collector
Beneficiaries of Rajiv Gandhi Ashray Yojana will get permanent lease

रायपुर  | कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने आज यहां कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में राजीव गांधी आश्रय योजना के संबंध में समस्त प्राधिकृत अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि सरकारी निर्देशों का पालन करते हुए सभी पात्र हितग्राहियों को पट्टा दिलाना सुनिश्चित करें।

कलेक्टर ने कहा कि 600 वर्ग फीट तक की जमीन पर रहने वाले लोगों को पट्टा दिया जाएगा। वर्षों से काबिज या उससे मकान बनाकर रहने वाले लोगों को 15 रूपये प्रति स्क्वायर फीट कि दर से 9 हजार विकास शुल्क देना होगा। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि अपात्र हुए आवेदनों का पुनः प्राथमिकता से परीक्षण कर ले।

कलेक्टर डाॅ भुरे ने कहा कि पट्टा वितरण की कार्यवाही जल्द से जल्द की जाए तथा प्रत्येक जोनवार राजीव गांधी आश्रम पट्टा योजना के संबंध में शिविर लगाया जाए, ताकि अधिक से अधिक हितग्राहियों को लाभ मिल सके।

उल्लेखनीय है कि पट्टा वितरण की कार्यवाही के संबंध में आज सवेरे रायपुर नगर निगम के महापौर एजाज ढेबर, विधायक सर्व सत्यनारायण शर्मा,कुलदीप सिंह जुनेजा ,विकास उपाध्याय एवं एमआईसी सदस्य शिवकुमार मेनन ने कलेक्टर से मुलाकात कर इस संबंध में विस्तार से चर्चा भी किया।

इस अवसर पर रायपुर नगर निगम के आयुक्त मयंक चतुर्वेदी, अपर कलेक्टर श्री गजेंद्र ठाकुर सहित सभी प्राधिकृत अधिकारी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here