अभिलाष टॉमी प्रतिष्ठित ‘गोल्डन ग्लोब रेस’ पूरी करने वाले पहले भारतीय

abhilas
अभिलाष टॉमी प्रतिष्ठित ‘गोल्डन ग्लोब रेस’ पूरी करने वाले पहले भारतीय

तिरुवनंतपुरम,  नौसेना के सेवानिवृत्त अधिकारी कमांडर अभिलाष टॉमी प्रतिष्ठित ‘गोल्डन ग्लोब रेस’ पूरी करने वाले पहले भारतीय बन गए हैं। यह ‘एकल नौकायन रेस’ चार सितंबर, 2022 को फ्रांस में लेस सेबल्स-डी,ओलोन में शुरू हुई थी। टॉमी इस प्रतियोगिता में दूसरे स्थान पर रहे।

अभिलाष टॉमी की नाव बायनाट 236 दिन, 14 घंटे, 46 मिनट, 34 सेकंड की यात्रा के बाद शनिवार, 29 अप्रैल को भारतीय समयानुसार सुबह 10 बजकर 30 मिनट पर फ्रांस के तट पर पहुंची।
दौड़ के आखिरी तक केवल तीन प्रतिभागी शेष रहे क्योंकि अन्य तकनीकी विफलताओं या दुर्घटनाओं के कारण बीच में ही सेवानिवृत्त हो गए। अभिलाष, जिन्होंने 2018 में पिछले संस्करण में भी भाग लिया था, को हिंद महासागर में उबड़-खाबड़ समुद्र में चोटिल होने के बाद बीच में ही रिटायर होना पड़ा था। वह घायल होकर तीन दिनों तक समुद्र में फंसे रहे थे जब तक कि एक खोजी वायुयान ने उन्हें नहीं उठा लिया। 2018 सीज़न में 18 प्रतिभागी थे लेकिन उनमें से केवल पांच ही दौड़ पूरी कर सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here