Aari Tuatari : बृजमोहन की स्थिति “सांप के मुँह में छुछुंदर “

Aari Tuatari
Aari Tuatari

by  kuldeep | Aari Tuatari : राजधानी रायपुर में लोकसभा चुनाव से पहले राजनैतिक सियासत का पारा चढ़ा नज़र आ रहा है। आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर रखते हुए भाजपा ने छत्तीसगढ़ के सभी ग्यारह सीटों का ऐलान किया। इसमें रायपुर लोकसभा सीट से सबसे कदावर नेता मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के नाम का एलान किया है।

जो की चौकाने वाली बात नहीं है यह चर्चा विधानसभा चुनाव से पहले भी सुनने को मिलता रहा है। शायद पार्टी ने सबसे सशक्त उम्मीदवार मानकर उनके नाम का एलान किया है। बृजमोहन ने अब तक जितने भी चुनाव लड़े सब उन्होंने बड़े अंतर से जीते। वर्तमान में वे शिक्षा विभाग के मंत्री हैं ।

Aari Tuatari :बृजमोहन की स्थिति “सांप के मुँह में छुछुंदर न खा सकते न उगल सकते”

बृजमोहन के नाम की घोषणा से कही खुशी कहीं ग़म का माहौल है। स्वयं बृजमोहन अग्रवाल लोकसभा चुनाव लड़ने की इच्छा ज़ाहिर नहीं किये, लेकिन पार्टी के आदेश के सामने मजबूरी है। अभी इनके लिए ये यह कहावत बिल्कुल सटीक बैठती है ! “सांप के मुँह में छुछुंदर न खा सकते न उगल सकते” – यह कहावत एक ऐसी स्थिति का वर्णन करता है जहाँ कोई व्यक्ति फंस गया है और उसके पास कोई विकल्प नहीं है।

Aari Tuatari :दोनों पार्टी के नेताओं के मन में फूट रहें है लड्डू !

इससे दोनों पार्टी के नेताओं के मन में फूट रहें है लड्डू ! क्योंकि बृजमोहन अग्रवाल लोकसभा ज़ीत कर सांसद बनता है, तो दक्षिण विधानसभा में फिर से उप चुनाव होगा जिसके कारण दोनों पार्टी के नेताओं में उम्मीद की नयी किरण फुट पड़ी है। वही उनके राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी का भी रास्ता साफा होता नज़र आ रहा है। इनके सांसद बनने से कुछ दिग्गज नेताओं का जैसे राजेश मूणत,अमर अग्रवाल,अजय चंद्राकर के लिए मंत्री बनने का रास्ता साफा हो जायेगा।

यह भी पढ़ें: Security Breach: सीएम की सुरक्षा में चूक या साज़िस, एक गंभीर घटना की ओर इंगित करती है 

Aari Tuatari :रायपुर पश्चिम क्षेत्र की दीवार पर ताबड़तोड़ चुनावी नारे लिखे जा रहे थे

वर्तमान विधानसभा चुनाव 2023 में पार्टी ने पहली बार रायपुर जिले की सभी सातों विधानसभा सीटों पर जीत हासिल की । यह बात भी उनके पक्ष कितनी जाएगी। लेकिन नाम एलान से पहले जिस विधानसभा क्षेत्र में सबसे पहले प्रचार शुरू हो गया था, वह है रायपुर पश्चिम क्षेत्र की दीवार पर ताबड़तोड़ चुनावी नारे लिखे जा रहे थे। क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं का भी कहना था कि बृजमोहन अग्रवाल को जिताने के लिए राजेश मूणत कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।

हालांकि लोग इसके अलग अर्थ भी लगा रहे हैं कि बृजमोहन के सांसद बनने से एक मंत्री पद खाली होगा और रायपुर जिले के दूसरे वरिष्ठ विधायक राजेश मूणत को मंत्री बनने का मौका मिल जाएगा। इस तरह की चर्चाएं चलती रहेंगी।

बृजमोहन के सामने बड़ी चुनौती है अपनी प्रतिष्ठा और अपराजेय योद्धा को बरकरार रखने की भी है। यह देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले समय में राजनीतिक घटनाक्रम कैसे सामने आते हैं।

यह भी पढ़ें: Chief Electoral Officer: आदर्श आचरण संहिता का पालन सुनिश्चित करने शासकीय अमला रहे तैयार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here