शेयर बाजार में 358 अंक का उछाल

stock market jumped in now
stock market jumped in now

मुंबई। stock market jumped in now : आज नए वित्त वर्ष के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार हरे निशान पर खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 358.57 अंकों (0.72 फीसदी) की बढ़त के साथ 49867.72 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 102.60 अंक यानी 0.70 फीसदी की तेजी के साथ 14793.30 के स्तर पर खुला।

होली के उपलक्ष्य पर घरेलू शेयर बाजार बंद

stock market jumped in now : पिछले सप्ताह के दौरान बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 849.74 अंक या 1.70 फीसदी टूट गया। 29 मार्च 2021 को होली के उपलक्ष्य पर घरेलू शेयर बाजार बंद था। शुक्रवार को गुड फ्राइडे के अवसर पर भी बाजार बंद रहेगा। आज 1021 सेयरों में तेजी आई, 235 शेयरों में गिरवट आई, वहीं 42 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।

stock market jumped in now : दिग्गज शेयरों का हाल

दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज शुरुआती कारोबार के दौरान नेस्ले इंडिया के अतिरिक्त सभी कंपनियों के शेयर हरे निशान पर खुले। शीर्ष बढ़त वाले शेयरों में एनटीपीसी, इंडसइंड बैंक, मारुति, बजाज ऑटो, एचडीएफसी, इंफोसिस, टेक महिंद्रा, रिलायंस, टीसीएस, टाइटन, आदि शामिल हैं।


Read More: एनएफएआई को मिले फिल्म पाकीज़ा के फुटेज, लोकप्रिय गाने इन्हीं लोगों ने; के दृश्य शामिल


 

#छत्तीसगढ, #मध्यप्रदेश #महाराष्ट्र, #उत्तर प्रदेश, #बिहार