छ. ग राज्य स्थापना दिवस के दिन विकासखंड स्तरीय गौ सेवा आयोग का बैठक संपन्न, विधि विधान से गायों की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम सम्पन्न हुआ

Balrampur Gau Seva
Balrampur Gau Seva

बलरामपुर : आनन्द चौरसिया की रिपोर्ट : Balrampur Gau Seva Aayog : आज की तिथि छत्तीसगढ़ के लिए बहुत ही शुभ दिन है जहां प्रदेश आज अपने स्थापना दिवस मना रहा है। आज छत्तीसगढ़ प्रदेश 25 वर्ष का हो चुका है वही इस शुभ दिन के अवसर पर गौ सेवा आयोग द्वारा बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर में बसंतपुर गौठान में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

Balrampur Gau Seva Aayog : गौ माता की विधि विधान से पूजा कर गौठान में पौधा रोपण किया गया

बसंतपुर के गौठान में गौ सेवा आयोग द्वारा गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष अंकित कलवार और राजकुमार दयाल की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें गौ माता की विधि विधान से पूजा कर गौठान में पौधा रोपण किया गया तत्पश्चात कार्यक्रम में उद्बोधन कार्यक्रम हुआ।

अधिक से अधिक गायों का पालन कर सेवा करें हर गांव में एक गौशाला अवश्य होना चाहिए 

जिसमें कार्यक्रम गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष अंकित कलवार और राजकुमार दयाल का उद्बोधन हुआ जिसमें लोगों को संदेश दिया गया कि अधिक से अधिक गायों का पालन कर सेवा करें हर गांव में एक गौशाला अवश्य होना चाहिए हर घर में एक उचित स्थान में गौशाला में गाय पालन होना चाहिए यही कार्यक्रम के माध्यम से संदेश दिया गया।

Balrampur Gau Seva Aayog : इस गौ धन के कार्यक्रम में गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष अंकित कलवार सदस्य राजकुमार दयाल, विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष रमाकांत गुप्ता जी अतिथि के रूप में जनपद पंचायत वाड्रफनगर CEO निजामुद्दीन जी, राजेंद्र पटेल जी बीजेपी से सीताराम अग्रवाल जी महेंद्र देवांगन अमरजीत श्यामले सरपंच बसंतपुर शांति ओइके,बरती कला सरपंच आशा पृथ्वी नेटी

डॉ. देवेंद्र यादव, डॉ कमला आयम, डॉ विजय बहादुर सिंह आयम,भूपेंद्र कुमार, सौरभ पटवा प्रिंस यादव अभिषेक कनौजिया रोहित यादव विजय कुमार यादव उपस्थित सहायक अभियंता रमेश किस्पोट्टा और ग्रामीण जन उपस्थित थे।  Balrampur Gau

Read More :   प्रधानमंत्री ने छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर शुभकामनाएँ दीं


#छत्तीसगढ,#मध्यप्रदेश#महाराष्ट्र,#उत्तर प्रदेश,#बिहार