ऑस्ट्रेलिया के नॉर्थ क्वींसलैंड एक्सपोर्ट टर्मिनल का अधिग्रहण करेगी अदाणी पोर्ट्स, बोर्ड ने दी मंजूरी

0
3
Adani Ports will acquire now
Adani Ports will acquire now

नई दिल्ली, 18 अप्रैल । Adani Ports will acquire now : देश की सबसे बड़ी एकीकृत ट्रांसपोर्ट यूटिलिटी कंपनी अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड (APSEZ) के निदेशक मंडल ने एबॉट पॉइंट पोर्ट होल्डिंग्स (एपीपीएच) के अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है. यह अधिग्रहण कारमाइकल रेल एंड पोर्ट सिंगापुर होल्डिंग (सीआरपीएसएचपीएल) से किया गया है, जो अदाणी समूह से जुड़ा हुआ है.

अदाणी पोर्ट्स को अभी अनुमोदन मिलने शेष

Adani Ports will acquire now :अदाणी पोर्ट्स ने गुरुवार को एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि इस सौदे को अभी कई जरूरी अनुमोदन मिलने शेष हैं. इनमें भारतीय रिजर्व बैंक, शेयरधारकों और ऑस्ट्रेलिया के विदेशी निवेश समीक्षा बोर्ड से अनुमोदन शामिल हैं. कंपनी ने बताया कि अधिग्रहण छह महीने के भीतर पूरा होने की उम्मीद है.

एपीपीएच के पास मालिकाना हक

Adani Ports will acquire now : एपीपीएच के पास नॉर्थ क्वींसलैंड एक्सपोर्ट टर्मिनल (एनक्यूएक्सटी) का मालिकाना हक और संचालन का अधिकार है. यह एक विशेष निर्यात टर्मिनल है, जिसकी वर्तमान क्षमता 50 मिलियन टन प्रति वर्ष (एमटीपीए) है. यह टर्मिनल ऑस्ट्रेलिया के पूर्वी तट पर, उत्तर क्वींसलैंड के बोवेन शहर से लगभग 25 किलोमीटर उत्तर में एबॉट प्वाइंट पोर्ट पर स्थित है.

अदाणी पोर्ट्स सीआरपीएसएचपीएल को 14.38 करोड़ इक्विटी शेयर

Adani Ports will acquire now : प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि अधिग्रहण पूरी तरह से नकद रहित होगा. एपीपीएच की शत-प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करने के बदले अदाणी पोर्ट्स सीआरपीएसएचपीएल को 14.38 करोड़ इक्विटी शेयर जारी करेगा. यह सौदा 397.5 करोड़ ऑस्ट्रेलियन डॉलर के एंटरप्राइज वैल्यू के आधार पर किया जा रहा है.

अदाणी पोर्ट्स एपीपीएच की बैलेंस शीट पर मौजूद कुछ नॉन-कोर संपत्तियां और देनदारियों भी लेगा, जिन्हें अधिग्रहण के कुछ महीनों के भीतर सुलझा लिया जाएगा. इस अधिग्रहण के बाद भी अदाणी पोर्ट्स का ऋण स्तर (लिवरेज) लगभग पहले जैसा ही बना रहेगा.

Adani Ports will acquire now : अंतर्राष्ट्रीय रणनीति में एक महत्वपूर्ण कदम

APSEZ के सीईओ अश्वनी गुप्ता ने कहा, “एनक्यूएक्सटी का अधिग्रहण हमारी अंतर्राष्ट्रीय रणनीति में एक महत्वपूर्ण कदम है, जो नए निर्यात बाजारों के द्वार खोलता है और हमें अपने प्रमुख ग्राहकों के साथ दीर्घकालिक अनुबंध सुरक्षित करने में मदद करता है.

पूर्व-पश्चिम व्यापार मार्ग पर रणनीतिक रूप से स्थित एनक्यूएक्सटी, एक उच्च-प्रदर्शन करने वाली संपत्ति के रूप में मजबूत विकास के लिए तैयार है, जिसे बढ़ती क्षमता, आने वाले समय में अनुबंधों के नवीनीकरण, और दीर्घकाल में ग्रीन हाइड्रोजन निर्यात की संभावनाएं आगे बढ़ाएंगी.

उन्होंने आगे बताया कि हमारा लक्ष्य है कि अगले चार वर्षों में एनक्यूएक्सटी का ईबीआईटीडीए 40 करोड़ ऑस्ट्रेलियन डॉलर तक पहुंचे. मुझे गर्व है कि हम एनक्यूएक्सटी का स्वागत अपनी ‘ग्रोथ विथ गुडनेस’ पहल में कर रहे हैं, क्योंकि यह पर्यावरण, सामाजिक और संचालन मानकों के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का उत्कृष्ट उदाहरण है.”

नॉर्थ क्वींसलैंड एक्सपोर्ट टर्मिनल एक प्राकृतिक गहरे पानी वाला

Adani Ports will acquire now : नॉर्थ क्वींसलैंड एक्सपोर्ट टर्मिनल एक प्राकृतिक गहरे पानी वाला, बहु-उपयोगकर्ता निर्यात टर्मिनल है, जिसकी क्षमता 50 मिलियन टन प्रति वर्ष (एमटीपीए) है. क्वींसलैंड सरकार ने इसे एक रणनीतिक बंदरगाह और प्राथमिक बंदरगाह विकास क्षेत्र घोषित किया है. यह प्रांतीय सरकार से दीर्घकालिक लीज पर है और ऑस्ट्रेलिया के महत्वपूर्ण संसाधन उद्योग को सहयोग देने वाला एक प्रमुख इंफ्रास्ट्रक्चर है.

प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि अधिग्रहण पूरी तरह से नकद रहित होगा. एपीपीएच की शत-प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करने के बदले अदाणी पोर्ट्स सीआरपीएसएचपीएल को 14.38 करोड़ इक्विटी शेयर जारी करेगा. यह सौदा 397.5 करोड़ ऑस्ट्रेलियन डॉलर के एंटरप्राइज वैल्यू के आधार पर किया जा रहा है.

Adani Ports will acquire now : अदाणी पोर्ट्स एपीपीएच की बैलेंस शीट पर देनदारियों

अदाणी पोर्ट्स एपीपीएच की बैलेंस शीट पर मौजूद कुछ नॉन-कोर संपत्तियां और देनदारियों भी लेगा, जिन्हें अधिग्रहण के कुछ महीनों के भीतर सुलझा लिया जाएगा. इस अधिग्रहण के बाद भी अदाणी पोर्ट्स का ऋण स्तर (लिवरेज) लगभग पहले जैसा ही बना रहेगा.

APSEZ के सीईओ अश्वनी गुप्ता ने कहा, “एनक्यूएक्सटी का अधिग्रहण हमारी अंतर्राष्ट्रीय रणनीति में एक महत्वपूर्ण कदम है, जो नए निर्यात बाजारों के द्वार खोलता है और हमें अपने प्रमुख ग्राहकों के साथ दीर्घकालिक अनुबंध सुरक्षित करने में मदद करता है.

Adani Ports will acquire now : पूर्व-पश्चिम व्यापार मार्ग

पूर्व-पश्चिम व्यापार मार्ग पर रणनीतिक रूप से स्थित एनक्यूएक्सटी, एक उच्च-प्रदर्शन करने वाली संपत्ति के रूप में मजबूत विकास के लिए तैयार है, जिसे बढ़ती क्षमता, आने वाले समय में अनुबंधों के नवीनीकरण, और दीर्घकाल में ग्रीन हाइड्रोजन निर्यात की संभावनाएं आगे बढ़ाएंगी.

Adani Ports will acquire now : एनक्यूएक्सटी का स्वागत अपनी ‘ग्रोथ विथ गुडनेस’ पहल

उन्होंने आगे बताया कि हमारा लक्ष्य है कि अगले चार वर्षों में एनक्यूएक्सटी का ईबीआईटीडीए 40 करोड़ ऑस्ट्रेलियन डॉलर तक पहुंचे. मुझे गर्व है कि हम एनक्यूएक्सटी का स्वागत अपनी ‘ग्रोथ विथ गुडनेस’ पहल में कर रहे हैं, क्योंकि यह पर्यावरण, सामाजिक और संचालन मानकों के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का उत्कृष्ट उदाहरण है.”

ऑस्ट्रेलिया के महत्वपूर्ण संसाधन उद्योग को सहयोग देने वाला इंफ्रास्ट्रक्चर

Adani Ports will acquire now : नॉर्थ क्वींसलैंड एक्सपोर्ट टर्मिनल एक प्राकृतिक गहरे पानी वाला, बहु-उपयोगकर्ता निर्यात टर्मिनल है, जिसकी क्षमता 50 मिलियन टन प्रति वर्ष (एमटीपीए) है. क्वींसलैंड सरकार ने इसे एक रणनीतिक बंदरगाह और प्राथमिक बंदरगाह विकास क्षेत्र घोषित किया है. यह प्रांतीय सरकार से दीर्घकालिक लीज पर है और ऑस्ट्रेलिया के महत्वपूर्ण संसाधन उद्योग को सहयोग देने वाला एक प्रमुख इंफ्रास्ट्रक्चर है.


Read More: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय लौह शिल्पकार विकास बोर्ड के नवनियुक्त अध्यक्ष के पदभार ग्रहण कार्यक्रम में हुए शामिल


 

#छत्तीसगढ, #मध्यप्रदेश #महाराष्ट्र, #उत्तर प्रदेश, #बिहार