अवैध नशीले सिरप की तस्करी करते 2 अंतर्राज्यीय आरोपी गिरफ्तार

by Kuldeep Shukla

Smuggling illegal Syrup Big In Now
Smuggling illegal Syrup Big In Now

रायपुर; 8 मार्च । Smuggling illegal Syrup Big In Now : रायपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता है जो नशे के अवैध कारोबार पर लगाम लगाने के लिए पुलिस द्वारा की गई प्रभावी कार्रवाई को दर्शाती है। एंटी क्राइम और साइबर यूनिट की सतर्कता से न केवल प्रतिबंधित नशीली सिरप की बड़ी खेप जब्त की बल्कि झारखंड निवासी 2 आरोपियों को भी रंगे हाथ पकड़ने में सफलता हुए ।

अवैध नशीले पदार्थों की तस्करी पर कसा शिकंजा

Smuggling illegal Syrup Big In Now : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के दिशा निर्देश पर रायपुर पुलिस द्वारा नशे के विरूद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों सहित प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट को नशे का काला कारोबार करने वाले कारोबारियों की पता कर कार्यवाही करने; इस पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये है।

जिस पर समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों एवं एण्टी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट की टीम द्वारा मुखबीर लगाकर, पेट्रोलिंग व सूचना संकलन कर नशे का कारोबार करने वाले कारोबारियों के संबंध में सूचना एकत्रित की जा रही है।

105 नग नशीली सिरप की जब्ती से यह स्पष्ट होता है कि नशीले पदार्थों की तस्करी के खिलाफ पुलिस द्वारा लगातार की जा रही सख्त कार्रवाई के तहत एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट तथा थाना टिकरापारा पुलिस की संयुक्त टीम ने एक बड़ी सफलता हासिल की।

Smuggling illegal Syrup Big In Now : पुलिस की त्वरित कार्रवाई

06 मार्च 2025 को एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि थाना टिकरापारा क्षेत्रांतर्गत भाठागांव स्थित नया बस स्टैण्ड पास कुछ व्यक्ति अपने पास प्रतिबंधित नशीली सीरप रखें है तथा कहीं जाने की फिराक में है। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम डी.आर. पोर्ते, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राइम संदीप मित्तल, नगर पुलिस अधीक्षक पुरानी बस्ती राजेश देवांगन, उप पुलिस अधीक्षक क्राइम संजय सिंह द्वारा एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट तथा थाना टिकरापारा प्रभारी को निर्देशित किया गया कि वे आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ें।

Smuggling illegal Syrup Big In Now : नशीली दवाओं के कारोबार पर सख्त नजर

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार, एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट तथा थाना टिकरापारा पुलिस की संयुक्त टीम ने नया बस स्टैंड, भाठागांव में जाकर मुखबिर द्वारा बताए गए हुलिए के आधार पर संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान कर उन्हें पकड़ा गया। पूछताछ में व्यक्तियों ने अपना नाम मोह. शमशाद एवं वसीम जफर, निवासी झारखंड बताया।

Smuggling illegal Syrup Big In Now : तलाशी में मिला “कोडीन” और “वनरैक्स” सिरप

टीम ने जब उनके पास रखे कार्टून की तलाशी ली, तो उसमें “कोडीन” और “वनरैक्स” नामक प्रतिबंधित नशीली सिरप पाई गई। जब उनसे इन प्रतिबंधित दवाओं को रखने और परिवहन करने के संबंध में वैध दस्तावेज मांगे गए, तो उन्होंने कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया। इसके विपरीत, दोनों आरोपी पुलिस टीम को गुमराह करने का प्रयास करते रहे।

Smuggling illegal Syrup Big In Now : 105 नग प्रतिबंधित नशीली सिरप बरामद

गिरफ्तारी के दौरान  दोनों आरोपियों मोह. शमशाद और वसीम जफर के कब्जे से कोडीन एवं वनरैक्स नामक 105 नग प्रतिबंधित नशीली सिरप बरामद की गई, जिसकी कुल कीमत लगभग ₹50,000/- आंकी गई है। पुलिस ने जब इन सिरप के वैध दस्तावेजों की मांग की तो आरोपी कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाए और पुलिस को गुमराह करने का प्रयास करने लगे।

Smuggling illegal Syrup Big In Now : सख्त कानूनी कार्रवाई

आरोपियों के विरुद्ध थाना टिकरापारा में अपराध क्रमांक 181/25 के तहत धारा 21(सी) नारकोटिक एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर कानूनी कार्रवाई की।

Smuggling illegal Syrup Big In Now : फॉरवर्ड और बैकवर्ड लिंकेज के आधार पर गहन जांच

पुलिस द्वारा इस प्रकरण में केवल गिरफ्तार आरोपियों तक ही सीमित न रहकर, फॉरवर्ड और बैकवर्ड लिंकेज के आधार पर गहन जांच की जा रही है। इसका उद्देश्य इस अवैध तस्करी नेटवर्क के अन्य सदस्यों की पहचान और उनकी संलिप्तता को उजागर करना है।

फॉरवर्ड लिंकेज के तहत यह पता लगाया जा रहा है कि आरोपी ये प्रतिबंधित नशीली सिरप किन लोगों को सप्लाई करने वाले थे और कौन-कौन इन दवाओं के खरीदार थे। वहीं, बैकवर्ड लिंकेज के जरिए यह जांच की जा रही है कि आरोपियों को ये नशीली सिरप कहां से और किन लोगों के माध्यम से प्राप्त हुई थी।


Read More: पंजाब : राष्ट्रीय मंच पर चमकीं सरपंच पूजा, फिरोजपुर जिले का नाम किया रोशन


#छत्तीसगढ, #मध्यप्रदेश #महाराष्ट्र, #उत्तर प्रदेश, #बिहार 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here