संकरी के ग्रामीणों ने आम रास्ता और पेट्रोल पंप के रास्ते को बंद करने का किया विरोध

Now Villagers Protested
Now Villagers Of Protested

रायपुर  | Villagers Protested : राजधानी रायपुर के धरसींवा विधानसभा के अंतर्गत रिंग रोड नम्बर 3 पर स्थित ग्राम पंचायत संकरी के पेट्रोल पंप पर जाने आने के रास्ते को बंद किया जा रहा है।

जिसके चलते संकरी गांव के ग्रामीणों ने भारी विरोध हो रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि अगर पेट्रोल पंप आने जाने रास्ते को बंद करने पर 4 किलोमीटर घूमकर पिरदा चौक से आना पड़ेगा।

Villagers Protested : पिरदा चौक में चारो तरफ से भारी वाहन का आवागमन होता है। जिससे ग्रामीणों को दुर्घटना का खतरा महसूस हो रहा है।

धरसींवा जनपद के पूर्व अध्यक्ष ने बताया कि सकरी गाँव के निवासियों ने सकरी में स्थित पेट्रोल पंप खुलने का पहले अनुमति इसलिए दिया था कि गाँव मे पेट्रोल पंप खुलने पर नागरिकों को सुलभ सुविधा मिलेगा।


Read More: बीजेपी के देशद्रोही के आरोपों पर प्रियंका ने राहुल गांधी का किया बचाव, कहा- “मेरे भाई पर बहुत गर्व


Villagers Protested : पेट्रोल पंप के निकट डिवाइडर कंस्ट्रक्शन को लेकर गांव वालों का विरोध

Villagers Protested : लेकिन लोक निर्माण विभाग आम जनता की सुविधा को नदर अंदाज कर डिवाडर को बंद किया जा रहा है जिसका ग्रामीणों ने भारी विरोध किया है।