नई दिल्ली, 24 नवंबर । Big Mercury Will Fall After Best Two three Day : देश में मौसम का मिजाज बदल रहा है। पहाड़ी राज्यों में हो रही बर्फबारी का असर दिल्ली-एनसीआर के साथ उत्तर प्रदेश, पंजाब और हरियाणा में भी देखने को मिल रहा है। भारतीय मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. नरेश कुमार ने रविवार को बताया कि अगले दो-तीन दिन में तापमान में और गिरावट आने की संभावना है।
पहाड़ी राज्यों में हो रही बर्फबारी
Big Mercury Will Fall After Best Two three Day :डॉ. नरेश कुमार ने आईएएनएस से कहा कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण जम्मू-कश्मीर में हल्के और मध्यम स्तर बर्फबारी देखने को मिली है।
हिमाचल में भी थोड़ी बहुत बर्फबारी
Big Mercury Will Fall After Best Two three Day : हिमाचल में भी थोड़ी बहुत बर्फबारी हुई है। इसके अलावा बाकी राज्यों पर पश्चिमी विक्षोभ का ज्यादा असर नहीं पड़ा है। उन्होंने कहा कि अभी तापमान सामान्य है। न्यूनतम तापमान 10 से 12 डिग्री है। आगे दो-तीन दिन में मौसम ऐसा ही रहने वाला है, उसके बाद इसमें गिरावट देखी जाएगी। मौसम बदल रहा है, जिसके कारण तापमान में गिरावट होगी।
Big Mercury Will Fall After Best Two three Day : दो-चार दिन में घने कोहरे की संभावना
इसके तीन-चार दिन बाद हम पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में मध्यम से घने कोहरे की अपेक्षा कर सकते हैं। दिल्ली-एनसीआर के मौसम को लेकर उन्होंने कहा कि यहां पर मौसम बिल्कुल सामान्य है। आने वाले दो-चार दिन में घने कोहरे की संभावना नहीं है।
Big Mercury Will Fall After Best Two three Day : मौसम की करवट के साथ तापमान में गिरावट आएगी
सामान्य रूप से जैसे-जैसे समय बढ़ेगा, तापमान में गिरावट आएगी। उल्लेखनीय है कि मौसम की करवट के साथ दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में ठंड का एहसास होने लगा है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कई दिनों से प्रदूषण की समस्या बनी हुई है।
Big Mercury Will Fall After Best Two three Day : केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार रविवार सुबह 7.30 बजे तक राजधानी दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 366 अंक पर पहुंच गया था, जो गंभीर श्रेणी में आता है।
यह भी पढ़ें: HDFC Bank’s net profit : एचडीएफसी बैंक का शुद्ध लाभ दूसरी तिमाही में पांच प्रतिशत बढ़कर 16,820 करोड़ रुपये
(यह खबर ‘आईएएनएस न्यूज एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए हिन्द मित्र जिम्मेदार नहीं है. )
#छत्तीसगढ, #मध्यप्रदेश #महाराष्ट्र, #उत्तर प्रदेश, #बिहार