8 मार्च को निःशुल्क कैंसर रोग जांच एवं परामर्श शिविर

जगदलपुर,

बस्तर जिला गैर-संचारी रोग इकाई और सुष्मा विंग्स ऑफ कैंसर सपोर्ट सोसायटी के तत्वाधान में 8 मार्च को नि:शुल्क कैंसर जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा। यह शिविर मंगलवार को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक महारानी अस्पताल के कादम्बिनी ईकाई में आयोजित होगा। जिसमें विशेषज्ञ चिकित्सक अपनी टीम के साथ कैंसर के संभावित मरीजों की जांच करेंगे। शिविर का आयोजन कोविड-19 गाइडलाइंस का पालन करते हुए किया जाएगा

मुख्य चिकित्सा एवं स्वस्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ. आर.के.चतुर्वेदी ने बताया, “निःशुल्क कैंसर रोग जांच एवं परामर्श शिविर के दौरान चिकित्सकों द्वारा मरीजों के विभिन्न प्रकार के कैंसरों की जांच की जाएगी। चिकित्सकों द्वारा जांच के बाद संभावित मरीजों का गहनतापूर्वक निरीक्षण करते हुए कैंसर होने के कारणों, लक्षणों की जानकारी दी जाएगी। साथ ही अन्य मरीजों को कैंसर से बचाव के प्रति जागरूक करने का भी प्रयास किया जाएगा।

क्या हैं कैंसर के सामान्य लक्षण
शरीर में जब कोशिकाएं असामान्य और अनियंत्रित हो कर विभाजित होने लगती हैं तो यह स्थिति कैंसर संभावित हो सकती है। कैंसर के सामान्य लक्षण के रूप में वजन की कमी, अत्यधिक थकान, फोड़ा या गांठ, हड्डियों में दर्द, खांसी एवं मुंह से खून का आना, स्तन में सूजन आदि हो सकता है।समय पर इलाज कराने मात्र से कैंसर जैसी भयंकर बीमारी से भी निजात पायी जा सकती हैं।

निम्न प्रकार की सुविधाएं निःशुल्क दी जाएगी
● ओरल कैंसर जांच एवं उपचार
● स्तन कैंसर जांच एवं उपचार।
● सर्वाइकल कैंसर जांच एवं उपचार
● स्तन में गांठ की सोनोग्राफी
● ब्लड प्रेशर जांच एवं उपचार
● मधुमेह जांच एवं उपचार
● पैथोलॉजी
एकदिवसीय निःशुल्क कैंसर जांच एवं परामर्श शिविर में भाग लेने हेतु उल्लेखित नम्बर में कॉल कर पंजीयन करायी जा सकती है। 9424285521 (मंजू लुंकड), 7000611601 (प्रगति जैन), 9406078234 (सोनिया खन्ना)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here