राज्यपाल सुश्री उइके ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों को सौंपे ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर

रायपुर,

राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके अपने तीन दिवसीय जगदलपुर प्रवास के दौरान आज अंतिम दिन सर्किट हॉउस जगदलपुर में रेडक्रॉस सोसायटी की ओर से बस्तर जिले के जरूरतमंद व्यक्तियों के सहयोग हेतु 5 नग ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर तथा हाईजीन किट प्रदान किया। सुश्री उइके ने जिले के 5 खंड चिकित्सा अधिकारियों को 1-1 नग ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर तथा मितानिनों को हाईजीन किट प्रदान किया।

इस दौरान सुश्री उइके ने बस्तर जिले में रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा संचालित गतिविधियों की जानकारी लेते हुए उनके द्वारा मानव सेवा हेतु किये जा रहे कार्यों की सराहना की। उन्होंने रेडक्रॉस के माध्यम से डॉक्टरों की कमी की पूर्ति हेतु प्रयास करने तथा इस आशय से सेवानिवृत्त डॉक्टरों की भी सेवा लेने को कहा।

इस अवसर पर संभागायुक्त श्याम धावड़े, पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी, कलेक्टर रजत बंसल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  जितेंद्र मीणा सहित मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.के. चतुर्वेदी, जिला रेडक्रॉस सोसायटी के उपाध्यक्ष  एलेक्जेंडर चेरियन सहित अन्य अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here