रायपुर के स्कूलों-कॉलेजों में भी 15 से 18 साल तक के स्टूडेंट्स का टीकाकरण होगा

रायपुर

रायपुर के स्कूलों-कॉलेजों में भी 15 से 18 साल तक के स्टूडेंट्स को कोरोनारोधी टीके लगाएं जायेगे। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग रोस्टर वाइज शिविर लगाएगा। रायपुर जिले में पहले सप्ताह के लिए रोस्टर तैयार कर लिया गया है। टीकाकरण के पहले दिन यानी 3 जनवरी को रायपुर के चार कॉलेजों में वहां के स्टूडेंट्स के लिए टीकाकरण शिविर लगेगा।

टीकाकरण के नोडल अधिकारी केदार पटेल ने बताया- 3 एवं 4 जनवरी को शासकीय सह शिक्षा पॉलिटेक्निक कॉलेज बैरन बाजार, शासकीय कन्या पॉलिटेक्निक कॉलेज बैरन बाजार, शासकीय जे. योगानंदम छत्तीसगढ़ कॉलेज और शासकीय ITI माना कैंप में वैक्सीन लगाया जाएगा।

इसी तरह 5 और 6 जनवरी को पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय, शासकीय नागार्जुन PG विज्ञान महाविद्यालय, तथा शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय सेजबहार रायपुर में टीकाकरण शिविर लगेगा।

सप्ताह के आखिर में 7 एवं 8 जनवरी को साक्षी काव्योपाध्याय हीरालाल महाविद्यालय अभनपुर, शासकीय ITI अभनपुर, सत्यनारायण अग्रवाल शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय कोहका तिल्दा, शासकीय ITI कोहका तिल्दा और शासकीय कला एवं वाणिज्य कन्या महाविद्यालय देवेंद्र नगर रायपुर में टीके लगाए जाने हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here