30 सितंबर तक बढ़ी आयकर रिटर्न भरने की तारीख 

नई दिल्ली
देश में लगातार बढ़ते कोरोना संकट को देखते हुए केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने आयकर रिटर्न भरने की आखिरी तारीख को बढ़ा दिया है। अब वित्तवर्ष 2020-21 का आईटीआर भरने की आखिरी तारीख 30 सितंबर कर दी गई है। आयकर विभाग ने ये भी बताया है कि विभाग नया ई-फाइलिंग वेब पोर्टल लांच करने जा रहा है। जिसके चलते छह दिन मौजूदा पोर्टल काम नहीं करेगा। आयकर विभाग अगले महीने, सात जून को आयकर विभाग अपना नया ई-फाइलिंग पोर्टल incometax.gov.in लॉन्च करेगा। जो मौजूदा आईटीडी पोर्टल incometaxindiaefiling.gov.in की जगह लेगा। नए पोर्टल के लॉन्च होने से पहले मौजूदा आईटीडी पोर्टल छह दिन के लिए बंद रहेगा। 1 जून, 2021 से 6 जून, 2021 तक ये पोर्टल काम नहीं करेगा। आयकर विभाग की ओर से गुरुवार को ये जानकारी दी गई है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here