हरियाणा के सभी गांवों में कोविड केयर सेंटर बनवा रही सरकार 

चंडीगढ़
हरियाणा के स्वास्थ्य एवं गृह मंत्री अनिल विज ने आज कहा कि, कोरोना महामारी से निपटने के लिए सरकार सभी गांव में कोविड केयर सेंटर खुलवाएगी। विज ने कहा, "कोविड केयर सेंटर बनाए जा रहे हैं और 5-5 लोगों की टीम भी तैयार की गई हैं। ये टीम घर-घर जाएंगी और लोगों का चेकअप करेंगी। अगर किसी में कोरोना के लक्षण पाए जाते हैं तो उनका कोरोना टेस्ट किया जाएगा। उसके बाद उपचार मुहैया कराएंगे।" संक्रमितों की पहचान के लिए टेस्टिंग बढ़ाने के निर्देश राज्य सरकार ने कोरोना संक्रमितों की पहचान के लिए टेस्टिंग बढ़ाने के निर्देश भी दिए हैं। 

इस बारे में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बृहस्पतिवार को प्रदेशभर के उपायुक्तों से जिलों में किए जा रहे प्रबंधों की वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से समीक्षा की। जहां कोरोना संक्रमण के फैलाव के मद्देनजर उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। मुख्यमंत्री ने कहा कि, प्रत्येक नागरिक को सुरक्षित रखना हमारा दायित्व है और इसके लिए ज्यादा से ज्यादा कोरोना टेस्टिंग पर जोर दिया जाएगा, ताकि संक्रमित की पहचान करते हुए समय पर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाई जा सके। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here