“हम कबीर के वंशज” शीर्षक से व्याख्यान एवं काव्य गोष्ठी का आयोजन गूगल मीट

दिनांक 24 जून 2021 को संत शिरोमणि कबीरदास जी की जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय कवि संगम छत्तीसगढ़ प्रांत इकाई द्वारा “हम कबीर के वंशज” शीर्षक से व्याख्यान एवं काव्य गोष्ठी का आयोजन गूगल मीट पर किया गया जिसमें मुख्यअतिथि के रूप में पद्मश्री डॉ. भारती बंधु जी की उपस्थिति रही। कार्यक्रम कवि संगम के प्रांतीय अध्यक्ष श्री योगेश अग्रवाल जी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ जिसमें संगम के राष्ट्रीय सह महामंत्री महेश कुमार शर्मा जी एवं श्री अजय अमृतांशु जी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में अध्यक्षीय उद्बोधन में योगेश अग्रवाल जी ने कहा कबीर जन भाषा के कवि थे वे सरल ढंग से कठिन चिंतन को सम्पूर्ण दर्शन ज्ञान में साथ उड़ेल देते थे, उसके पश्चात मुख्यअतिथि पद्मश्री भारती बंधु जी द्वारा कबीरदास जी के दोहों व जीवन वृत्तों से संगोष्ठी को साधा गया साथ ही उन्होंने संत शिरोमणि कबीरदास जी की जयंती को इस प्रकार के आयोजन का रूप देने हेतु राष्ट्रीय कवि संगम की प्रशंसा भी की। कार्यक्रम के अंतिम चरण में आमंत्रित कवियों द्वारा दोहों का पाठ कर देश एवं समाज के विभिन्न पहलुओं की ओर सभी का ध्यान आकर्षित किया। उक्त कार्यक्रम में रायपुर से श्रीमती उर्मिला देवी ‘उर्मि’, अंबिकापुर से राजेश पाण्डेय, पेंड्रा से  आशुतोष आनंद दुबे, जांजगीर से  उमाकांत टैगोर एवं बेमेतरा से हरीश पटेल ‘हर’ द्वारा काव्यपाठ किया गया। एवं अंत में प्रांतीय भाषा शिल्प प्रमुख श्रीमती मल्लिका रुद्रा जी द्वारा कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम कवि संगम के प्रांत समन्वय मंत्री कमल शर्मा एवं प्रांत मीडिया प्रभारी हर्ष व्यास के सफल संचालन में सम्पन्न हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here