हम्पी और हरिका महिला विश्व कप में मिला सीधा प्रवेश

मॉस्को
फीडे महिला विश्व कप शतरंज चैंपियनशिप आगामी जुलाई में प्रस्तावित है । यूरोप में घटते मामलों के चलते इसके आयोजन को अभी तक तय माना जा रहा है । विश्व शतरंज संघ नें कल इसमें शामिल होने वाले खिलाड़ियों की पहली सूची जारी कर दी है और पहली सूची में भारत की शीर्ष खिलाड़ी और वर्तमान विश्व रैपिड चैम्पियन ग्रांड मास्टर कोनेरु हम्पी और विश्व नंबर 10 ग्रांड मास्टर हरिका द्रोणावल्ली को रेटिंग के आधार पर सीधा प्रवेश दिया गया है । जबकि 2018 की एशियन विजेता भारत की पद्मिनी राऊत और वर्तमान राष्ट्रीय विजेता भक्ति कुलकर्णी को एशियन और राष्ट्रीय ज़ोन के आधार पर प्रवेश दिया है । जबकि भारतीय शतरंज संघ को एक और खिलाड़ी 2 जून तक नामित करने करने का निर्देश दिया गया है । मौजूदा विश्व चैम्पियन चीन की जु वेंजून ,उक्रेन की मारिया मुजयचूक , रूस की लागनों काटेरयना और अलेक्ज़ेंड्रा कोस्टेनियुक को पिछले विश्व कप के टॉप 4 में होने के कारण सीधा प्रवेश दिया गया है । बड़ी बात यह है की चीन की विश्व नंबर 1 और दो बार की विश्व चैम्पियन हाउ ईफ़ान तीन साल के अंतराल के बाद एक बार फिर विश्व कप से अंतर्राष्ट्रीय शतरंज में कदम रखने जा रही है । फीडे विश्व कप प्रतियोगिता नॉक आउट होगी और हर मैच में खिलाड़ी को बेस्ट ऑफ टू क्लासिकल मुक़ाबले खेलने का मौका मिलेगा ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here