हमारे दिनचर्या में शामिल होना चाहिए साफ-सफाई: मंत्री रामविचार नेताम

कृषि मंत्री फूंड़हर के शीतला मंदिर परिसर में की साफ-सफा

रायपुर ।। कृषि मंत्री राम विचार नेताम आज राजधानी रायपुर के फूंड़हर स्थित शीतला माता मंदिर में सवेरे पूजा-अर्चना कर छत्तीसगढ़ वासियों के उतरोत्तर प्रगति के लिए आशीर्वाद मांगा और मंदिर परिसर की साफ-सफाई की।

Read More: तातापानी महोत्सव में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में 400 जोड़े दाम्पत्य सूत्र में बंधे

मंत्री नेताम ने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए स्वयं हाथ में झाड़ू लिया और स्वच्छता अभियान का शुभारंभ किया। प्रधानमंत्री जी के स्वच्छता संदेश को लोगों ने प्राथमिकता में लिया। आज लोग मठ-मंदिरों सहित सार्वजनिक स्थलों, रेल्वे स्टेशन, बस स्टैंड, कार्यालय व नदी-नालों की साफ-सफाई अभियान में लगे हैं। इसी अभियान के तहत श्री नेताम आज मंदिर परिसर में साफ-सफाई कर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक व प्रोत्साहित करने फूंड़हर के शीतला मंदिर पहुंचे। इस अभियान में ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर प्रमुख रुप से  रविन्द्र ठाकुर,  जितेंद्र गोलछा,  तनय लूनिया सहित ग्रामीणजन शामिल थे।

यह भी देखें : प्रयागराज में श्रीराम मंदिर कलश यात्रा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here