स्वास्थ्य कर्मियों की छुट्टियां हुई रद्द,विशेष परिस्थिति में ही अनुमति लेनी होगी

रायपुर। राज्य में बेकाबू हो रहे कोरोना को देखते हुए सभी स्वास्थ्यकर्मियों की छुट्टी रद्द कर दी गयी है।  स्वास्थ्यकर्मियों की छुट्टियों को रद्द करने का आदेश जारी हो गया है। कोई भी स्वास्थ्यकर्मी बिना कलेक्टर की इजाजत के मुख्यालय से बाहर नहीं जा सकेगा। इस बाबत स्वास्थ्य विभाग ने सभी संभागीय संयुक्त संचालक, सभी सीएमएचओ और सिविल सर्जन को आदेश जारी कर दिया है। कई अन्य राज्यो में भी जहां कोरोना बढ़ चुके हैं स्वास्थ्य कर्मियों की छुट्टियां रद्द की जा चुकी है। छग में कोरोना के पहले संक्रमणकाल में भी ऐसा हो चुका है। इसलिए कि इस विभाग के कर्मी ही फ्रंट लाइन वर्कर हैं और इनकी सेवाओं के बगैर नियंत्रण संभव नहीं हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here