सेंसेक्स 187 अंकों की उछाल के साथ 48,906 अंकों पर खुला

 नई दिल्ली 
सप्ताह के दूसरे दिन सेंसेक्स 187 अंकों की उछाल के साथ 48,906 अंकों पर खुला है। वहीं, निफ्टी भी 14,701 पर ट्रेड कर रहा है। सोमवार को सेंसेक्स में मामूली गिरावट देखी गई थी। 30 संवेदी सूचकांक वाले सेंसेक्स में ONGC के शेयरों में सबसे अधिक 2 प्रतिशत का उछाल देखा गया। वहीं, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, इंडसइंड बैंक, एसबीआई, बजाज फाइनेंस, और एनटीपीसी के शेयरों में भी उछाल देखा गया है। टाइटन, रिलायंस इंडस्ट्रीज, पाॅवर ग्रिड, सन फार्मा और इनफोसिस के शेयरों में गिरावट देखी गई है।
 
सोमवार को बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेन्सेक्स 63 अंकों के नुक़सान के साथ 48718 के स्तर पर बंद और निफ़्टी 3 अंक ऊपर 14634 पर बंद हुआ था। सप्ताह के पहले दिन सेंसेक्स के शेयरों में टाइटन को सर्वाधिक 4 प्रतिशत से अधिक का नुकसान हुआ था। इसके अलावा इंडसइंड बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एक्सिस बैंक, कोटक बैंक, ओएनजीसी, आईटीसी और आईसीआईसीआई बैंक भी गिरावट देखी गई थी। दूसरी तरफ, भारती एयरटेल, एचयूएल, मारुति, बजाज फाइनेंस, एशियन पेंट्स और एनटीपीसी आदि शेयर लाभ में थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here