सशस्त्र सीमा बल के दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शामिल हुए

श्रीनगर

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज श्रीनगर में केंद्रीयकृत प्रशिक्षण केंद्र सशस्त्र सीमा बल के दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग कर पासिंग आउट परेड का निरीक्षण कर परेड की सलामी ली। परेड में आज 278 प्रशिक्षण प्राप्त जवान पास आउट हुए। मुख्यमंत्री धामी ने सभी प्रशिक्षुओं को बधाई देते हुए कहा कि सभी जवान पूर्ण समर्पित भाव से देश की रक्षा करेंगे। सीमा पर रहने वाले देश के नागरिक भी सुरक्षाबलों के समान ही एक प्रहरी के रूप में अपना दायित्व निभाते हैं।

उन्होंने कहा कि सरहद पर खड़े जवानों के कारण ही हम घरों में सुरक्षित हैं। उन्होंने कहा कि अर्ध सैनिक बलों का जो इतिहास रहा है उस को आगे बढ़ाने का काम यह प्रशिक्षित जवान करेंगे तथा क्षेत्र में जाकर भारत के मान सम्मान बढ़ाने का काम करेंगे। मुझे गर्व है कि SSB के जवान सीमा की सुरक्षा के साथ-साथ अनेकों दायित्वों का निर्वहन तत्परता से करते हैं।इस अवसर पर उच्च शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत, जिलाधिकारी डॉ0 विजय कुमार जोगदण्डे, एसएसपी यशवंत सिंह चौहान, एसएसबी महानिरीक्षक रतन संजय, उप महानिरीक्षक सृष्टि राज गुप्ता सहित सैन्य अधिकारी व अन्य उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here