राहुल गाँधी ने ट्विट कर कहा….केंद्र सरकार ने मानी मेरी सलाह…. केंद्र सरकार ने बूस्टर डोज की घोषणा की

नई दिल्ली

कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरे और देश में कोरोना की एक और लहर के डर के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार रात फ्रंटलाइन वर्कर्स के हेल्थ केयर के लिए बूस्टर डोज की घोषणा की है। एवं साथ ही 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में गंभीर बीमारी से पीड़ित बुजुर्गों को डॉक्टरों की सलाह पर एहतियाती खुराक देने की भी घोषणा की गई है।

इस तरह तैयार है देश नए वैरिएंट के खतरे से निपटने के लिए।वही पीएम मोदी के इस फैसले पर कई राजनीतिक दल अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं और उनके इस फैसले की जमकर तारीफ कर रहे है। इस पर राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि केंद्र सरकार ने बूस्टर डोज के मेरे सुझाव को मान लिया है यह सही कदम है। वैक्सीन और बूस्टर की सुरक्षा देश की जनता तक पहुंचनी होगी। 22 जनवरी को राहुल गांधी ने देश में कोरोना की बूस्टर डोज देने की अनुमति मांगी थी।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here