रायपुर में होगा राष्ट्रीय स्तर का एक मात्र कानूनी विषयों पर आयोजित शार्ट फिल्म फेस्टिवल का आयोजन

रायपुर

पं. दीन दयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में 9 से 12 नवंबर तक होगा समारोह

 राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली (नालसा) द्वारा चलायी जा रही पैन इंडिया जागरूकता एवं आउटरीच प्रोग्राम के अन्तर्गत छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर एवं जी.पी.आर.एस.एस. रायपुर के तकनीकी सहयोग से कानूनी जागरूकता पर आधारित शार्ट फिल्म फैस्टिवल प्रतियोगिता एवं समारोह-2021 तृतीय सत्र का आयोजन 9 से 12 नवंबर तक पं. दीन दयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम, रायपुर में किया जा रहा है।

शार्ट फिल्म फेस्टिवल के आयोजन एवं सफल क्रियान्वयन के संबंध में छ.ग. उच्च न्यायालय बिलासपुर के न्यायमूर्ति एवं कार्यपालक छ.ग.राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, बिलासपुर के अध्यक्ष श्री गौतम भादुड़ी द्वारा न्यू सर्किट हाउस, रायपुर में बैठक की गई।  बैठक में माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रायपुर श्री अरविंद कुमार वर्मा सदस्य सचिव छ.ग.राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, बिलासपुर श्री सिद्धार्थ अग्रवाल एवं मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री भूपेन्द्र वासनीकर क्रियान्वय समिति फिल्म फेस्टिवल के सदस्य श्री पवन कुमार अग्रवाल, सचिव श्री प्रवीण मिश्रा तथा जी.पी.आर.एस.एस. रायपुर की ओर से श्री रेक्स मेहता उपस्थित रहे।  फिल्म फेस्टिवल को सफल बनाने माननीय न्यायमूर्ति द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये गये।

जिला स्तर पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश महोदय श्री अरविंद कुमार वर्मा, कलेक्टर श्री सौरभ कुमार एवं पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत अग्रवाल के मध्य परिचर्चा संपादित हुई, जिसमें फिल्म फेस्टिवल के भव्य शुभारंभ तथा जन जन तक लाभ पहुंचाने और उसके क्रियान्वयन पर सूक्ष्मता से विचार विमर्श हुआ। साथ ही जिला प्रशासन के समस्त विभाग के साथ भी कार्यक्रम को सफल बनाने आवश्यक सहयोग प्रदान किये जाने के संबंध में परिचर्चा बैठक की गई।

उक्त कानूनी जागरूकता पर आधारित शार्ट फिल्म फैस्टिवल प्रतियोगिता का आयोजन 9 से 12 नवंबर तक पंडित दीन दयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम हॉल रायपुर में किया जा रहा है। उक्त हॉल में शार्ट फिल्म फैस्टिवल का प्रदर्शन नि:शुल्क है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here