राम मंदिर शिलान्यास के शुभ दिन कांग्रेस ने मनाया मातम – भाजपा

रायपुर।

प्रदेश भाजपा प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने  कांग्रेस पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा है कि महंगाई तो महज बहाना है, कांग्रेस ने अयोध्या में जन्मभूमि पर रामलला के भव्य मंदिर की नींव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा रखे जाने की दूसरी वर्षगांठ पर काले कपड़े पहन कर राम मंदिर निर्माण का विरोध कर तुष्टिकरण की अपनी पैदायशी नीति को बढ़ावा देने का संदेश दिया है। अन्यथा क्या वजह है कि कांग्रेस ने 5 अगस्त का दिन ही काले कपड़े पहनने के लिए चुना। 5 अगस्त 2020 की उस शुभ घड़ी में प्रधानमंत्री मोदी ने राममंदिर की नींव रखी थी, जिस दिव्य योग में भगवान श्रीराम का जन्म हुआ था। कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन के लिए यही तारीख चुनकर यह सिद्ध कर दिया है कि वह भारतीय संस्कृति, सत्य सनातन धर्म और हिन्दू विरोधी है। कांग्रेस ने जीएसटी की तख्तियां दिखावे के लिए इस्तेमाल कीं। हकीकत में कांग्रेस जीएसटी का विरोध नहीं करती। वह तो जीएसटी काउंसिल में जीएसटी का समर्थन करती है और बैठक के बाहर घटिया राजनीति करती है। 5 अगस्त को कांग्रेस द्वारा काले कपड़े पहनकर किया गया प्रदर्शन दरअसल राममंदिर निर्माण के विरोध में किया गया सुनियोजित षड्यंत्र है। भगवान राम का अस्तित्व नकारने वाली कांग्रेस को यह बर्दाश्त नहीं हो रहा कि अयोध्या में जन्मभूमि का सर्वसम्मति से समाधान हो गया। कांग्रेस का तुष्टिकरण परास्त हो गया और सत्य की जय हो गई। कांग्रेस की कई पीढ़ियां राम मंदिर के मार्ग में रोड़ा अटकाती रही हैं और राम मंदिर के पक्ष में फैसला तथा मंदिर निर्माण कांग्रेस को सहन नहीं हो रहा है। देश ने यह देख लिया कि कांग्रेस किस प्रकार राम मंदिर की नींव रखे जाने के दिन मातम मना रही थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here