यादवपारा रायपुरा में एमएमयू शिविर का 10 सफाई मित्रों सहित 61 लोगों ने निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण करवाकर लाभ उठाया,58 लोगों को दवाइयां दी गयीं

रायपुर

प्रदेश के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा संचालित लोकस्वास्थ्यहितकारी मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत नगर पालिक निगम रायपुर के वार्डों में निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच मोबाइल मेडिकल यूनिट शिविर का आयोजन निरन्तरता से जारी है.

नगर निगम रायपुर के जोन क्रमांक 8 के तहत आने वाले यादवपारा रायपुरा में मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत लगाये गये निःशुल्क मोबाइल मेडिकल यूनिट शिविर का नगर निगम जोन क्रमांक 8 के स्वास्थ्य विभाग के 10 सफाई मित्रों जोघी, घनाराम, नरोत्तम, ईश्वर,मालती, माना बाई, सतवंतिन, भूखन,सुन्दरी,संतोषी एवं निगम जोन क्रमांक 8 के जोन स्वास्थ्य अधिकारी  आत्मानंद साहू सहित माधवराव सप्रे वार्ड नम्बर 69 के यादवपारा रायपुरा के निवासी कुल 61 लोगों ने निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच करवाकर लाभ उठाया. निगम जोन 8 के जोन कमिश्नर  अरुण ध्रुव ने बताया कि आज यादवपारा रायपुरा में लगाये गये मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना के स्वास्थ्य शिविर में निगम जोन नम्बर 8 के जोन स्वास्थ्य अधिकारी,10 सफाई मित्र कामगारों सहित 23 पुरुषों,25 महिलाओं,4 बालकों,2 बालिकाओं,3 बुजुर्ग पुरुषों,4 बुजुर्ग महिलाओं ने अपना निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर स्थल पर एमएमयू में चिकित्सकों से करवाया एवं प्रत्यक्ष लाभ मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत उठाया. इनमें से 58 लोगों को आवश्यकता के अनुसार स्थल पर चिकित्सकों द्वारा निःशुल्क दवाइयां परामर्श सहित दी गयीं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here