मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गुरु तेग बहादुर जी की 400वीं जयंती पर आयोजित शताब्दी समारोह में शामिल हुए

रायपुर,

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज में गुरु तेग बहादुर जी की 400वीं जयंती पर आयोजित शताब्दी समारोह में शामिल हुए। गुरु तेग बहादुर जी की 400वीं जयंती पर आयोजित हो रहे शताब्दी समारोह में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गुरु ग्रंथ साहिब के सामने मत्था टेककर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की।

सिक्ख समाज ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को शॉल, फल, सरोपा भेंटकर सम्मानित किया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि भारत यात्रा के दौरान गुरु नानक सिंह जी छत्तीसगढ़ में दो स्थानों पर ठहरे थे। गुरु नानक जी की स्मृति को चिरस्थायी बनाने के लिए बसना के क़रीब गढ़फूलझर को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गुरु तेग बहादुर जी की जीवनी को छत्तीसगढ़ के स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल करने की घोषणा की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here