मुख्यमंत्री ने किया कृषि अभियांत्रिकी महाविद्यालय के नवननिर्मित भवन का लोकार्पण

रायपुर,

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय परिसर में स्वामी विवेकानंद कृषि अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी महाविद्यालय तथा अनुसंधान संस्थान के 6.23 करोड़ रूपये की लागत से नवनिर्मित भवन का लोकार्पण किया। इस तीन मंजिला महाविद्यालय भवन में बी.टेक, एम.टेक तथा पी.एच.डी. स्तर की कक्षाओं का संचालन किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने यहां वर्चुअल क्लासरूम की सुविधा का लोकार्पण भी किया।

वर्चुअल क्लासरूम के द्वारा महाविद्यालय के विद्यार्थी देश-विदेश के प्रख्यात वैज्ञानिक से सीधे जुड सकेंगे तथा उनसे विभिन्न विषयों पर मार्गदर्शन प्राप्त कर सकेंगे। इस अवसर पर कृषि एवं जैव प्रौद्योगिकी मंत्री  रविन्द्र चौबे, मुख्यमंत्री के कृषि सलाहकार  प्रदीप शर्मा, कृषक कल्याण परिषद के अध्यक्ष  सुरेन्द्र शर्मा, शाकम्भरी बोर्ड के अध्यक्ष  रामकुमार पटेल, कृषि उत्पादन आयुक्त डॉ. कमलप्रीत सिंह, इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. गिरीश चंदेल तथा कृषि अभियांत्रिकी महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. विनय पाण्डेय उपस्थित थे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here