ब्रजभूमि साहित्यिक मंच मथुरा पर श्रीपरशुराम जन्मोत्सव पर वीर रस की भव्य काव्य गोष्ठी 

मथुरा

ब्रजभूमि साहित्यिक मंच मथुरा पर श्रीपरशुराम जन्मोत्सव पर वीर रस की भव्य काव्य गोष्ठी  मंगलवार को अक्षय तृतीया और ईद पर्व  का त्यौहार भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता आ.कुसुम सिंह “अविचल”जी कानपुर (उ.प्र.)तथा आ.सुवोध सुलभ जी टूण्डला-फिरोजाबाद(उ.प्र.) ने किया।मुख्य अतिथि आ.दिनेश व्यास”ललकार”जी चित्तौड़गढ़ (राज.) तथा संचालन ओज के सशक्त हस्ताक्षर आ.सुरेश फौजदार”जिगर”जी रीठौटी-भरतपुर(राज.)तथा संयोजन आचार्य श्रीकृष्ण भारद्वाज मथुरा (उ.प्र.)ने किया।

शेष सभी विशिष्ट अतिथि इस प्रकार थे। वरिष्ठ कवयित्री डॉ.अलका अरोड़ा जी देहरादून (उत्तराखण्ड),आ.दीपक शुक्ला “चिराग”जी(काव्यांजलि एक अनूठा आरम्भ विश्व मंच कानपुर (उ.प्र.)आ.कृष्णदेव यादव धनबाद (झारखण्ड) आ.रानी मिश्रा जी गया (बिहार),आ.प्रतिभा सिंह एडवोकेट लखनऊ खण्डपीठ लखनऊ (उ.प्र.)आ.ममता सिन्हा जी थोपा रामगढ़ (झारखण्ड।ने भाग लिया।सभी श्रेष्ठ कवियों ने भगवान परशुराम जी की महिमा का वर्णन अपनी-अपनी ओजश्वी भाषा में काव्यपाठ कर सुनने वालों में ऊर्जा का संचार कर दिया।

इस आयोजन में आ.रामजीलाल वर्मा,भूदत्त शर्मा,राजा ज्ञानेन्द्र दीक्षित जी, सत्यप्रकाश शर्मा”सोटानन्द जी,इन्द्रजीत सिंह, सुनीता सैनी जी,वसन्त श्री वास्तव जी ,गणेश प्रसाद गौतम”अज्ञेश”जी, कन्हैया भ्रमर जी, उपमा द्विवेदी जी, जयप्रकाश मुन्शीराम शर्मा जी  श्रोतागण भी शामिल हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here