मास्क नहीं पहनने वालों पर आज से FIR 

मुजफ्फरपुर 
बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। हर दिन मौतें हो रही हैं। इसके बावजूद लोग बेपरवाह हैं। मास्क के इस्तेमाल और सोशल डिस्टेंसिंग के पालन की अनदेखी की जा रही है। चालान कर जुर्माना वसूले के बाद भी लोग इसे गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। अब इस लापरवाही पर पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी। मंगलवार से बिना मास्क के पकड़े जाने पर एफआईआर दर्ज होगी। इस संबंध में सोमवार को एसएसपी जयंतकांत ने निर्देश जारी किया है। 

इसके मुताबिक, पुलिस जांच में यदि कोई शख्स बगैर मास्क के पकड़ा जाता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी। साथ ही बगैर काम के शहर में वाहन लेकर निकलने वालों से मोटा जुर्माना वसूला जाएगा। एसएसपी ने कहा है कि लापरवाही बरतने वाले लोग अपने लिए ही खतरा पैदा नहीं कर रहे बल्कि सामुदायिक संक्रमण के वाहक बन रहे हैं। वैसे लोगों पर महामारी एक्ट में कार्रवाई होगी। एसएसपी ने कहा कि गाइडलाइन का पालन नहीं करने से संक्रमण रोकने में समस्या उत्पन हो सकती है। कोरोना को हराने के लिए आमलोगों को जागरूक होना होगा।   इधर, सोमवार को बिना मास्क के निकले 383 लोगों का पुलिस ने चालान काटा। वहीं, बिना जरूरी काम के घूमते 214 वाहनों को पकड़ा गया। इनसे 1.74 लाख रुपए जुर्माना वसूला गया। लॉकडाउन के दौरान बेवजह निकले लोगों पर पुलिस ने लाठियां भी चटकाई। उनसे उठक-बैठक कराई।   

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here