मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत जिले में ई.व्ही.एम. एवं वीवीपैट का प्रदर्शन निरंतर जारी

जिले के सभी राजस्व अनुविभाग मुख्यालयों मे बनाया गया ई.व्ही.एम. डेमोंस्ट्रेशन सेंटर

मतदाता जागरूकता अभियान
मतदाता जागरूकता अभियान

बीजापुर llसंवाददाता नवीन कुमार लाटकर ll कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजेन्द्र कुमार कटारा के निर्देशानुसार जिले में मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत प्रतिदिन ई.व्ही.एम. एवं वीवीपैट का प्रदर्शन निरंतर जारी है। जिससे की जिले के आम नागरिकों को ई.व्ही.एम. में अपने मताधिकार के कार्य प्रणाली के संबंध में जानकारी प्राप्त हो सके। इस दौरान मौके पर उपस्थित अधिकारी-कर्मचारियों के द्वारा इलेक्ट्राॅनिक वोटिंग मशीन प्रदर्शन केन्द्र में मतदाताओं को वोटिंग मशीन का बटन दबाकर वोट डालने का प्रयोग कराया जा रहा है। सभी मतदान केन्द्रों में ईव्हीएम का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। गौरतलब है कि मतदाता जागरूकता कार्यक्रम स्वीप अंतर्गत समावेशी, सुगम एवं सहभागी निर्वाचन के लिए ईव्हीएम एवं वीवीपैट मशीन के संबंध में जनसामान्य को जानकारी दी जा रही है। वोटर वेरीफाइबल पेपर ऑडिट ट्रेल यानी वीवीपैट व्यवस्था के तहत वोट डालने के तुरंत बाद कागज की एक पर्ची बनती है। इस पर्ची पर जिस उम्मीदवार को वोट दिया है, उनका नाम और चुनाव चिन्ह छपा होता है। यह पर्ची वीवीपैट के स्क्रीन पर वोटर को 07 सेकेण्ड तक दिखने के पश्चात वीवीपैट के बाक्स में कटकर गिरती है। ज्ञात हो कि

मतदाताओं को ई.व्ही.एम. एवं वीवीपैट मशीन तथा मतदान केन्द्र में मतदान प्रक्रिया की जानकारी देने के लिए कलेक्टोरेट के अलावा जिले के सभी राजस्व मुख्यालयों में इलेक्ट्राॅनिक वोटिंग मशीन प्रदर्शन केन्द्र की स्थापना की गई है। इसके अंतर्गत बीजापुर कैरियर एकेडमी कोचिंग क्लास मे इलेक्ट्राॅनिक वोटिंग मशीन प्रदर्शन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में कोचिंग क्लास के विद्यार्थियों ने ई.व्ही.एम. एवं वीवीपैट मशीन के कार्य पद्धति के अवलोकन कर वोटिंग पद्धति को समझा। कई विद्यार्थियों ने पहली बार वोटिंग किया और बताया कि मताधिकार का उपयोग करना हर नागरिक का कर्तव्य है वोटिंग के संबंध में झिझक आज दूर हो गया वोटिंग करके हमें अच्छा लगा और हम अपने मताधिकार का उपयोग बिना किसी स्वार्थ के और लालच मे न आकर लोकतंत्र की मजबूती के लिए मताधिकार का उपयोग करेंगे और एक जिम्मेदार नागरिक का कर्तव्य पूरा करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here