भारतीय टीम जायेगी WTC फाइनल के बाद श्रीलंका दौरे पर 

नई दिल्ली
भारत और न्यूजीलैंड के बीच अगले महीने इंग्लैंड में खेले जाने वाले विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल मैच के बाद भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिये रुकने वाली है, हालांकि दोनों टीमों के बीच खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच के बीच लगभग एक महीने का समय देखने को मिल रहा है। इस बीच रविवार को बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने बात करते हुए नई सीरीज का ऐलान किया है। 

सौरव गांगुली ने बताया कि भारतीय टीम को जुलाई में श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों की वनडे और 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलने के लिये जाना है। हालांकि गांगुली ने यह भी साफ किया कि इस दौरे के लिये भारत की बी टीम का चयन किया जायेगा, जिसमें वो खिलाड़ी शामिल नहीं होंगे जो विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप में भारतीय टीम का हिस्सा बनने के लिये जायेंगे।

 'बचपन के दोस्त जैसा लगते हैं विराट कोहली', मोहम्मद शमी ने जमकर की कप्तानी की तारीफ गांगुली ने कहा,'जुलाई के महीने में भारत की सीनियर टीम को श्रीलंका के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज खेलने के लिये जाना है। इस सीरीज में इंग्लैंड गये खिलाड़ी टीम का हिस्सा नहीं होंगे और ज्यादा से ज्यादा युवा खिलाड़ियों से सजी टीम को श्रीलंका भेजा जायेगा।'
 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here