भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद् की प्रवेश परीक्षा में दुग्ध विज्ञान एवं खाद्य प्रौद्योगिकी महाविद्यालय, रायपुर के छात्रों ने मारी बाजी

रायपुर

दाऊ श्री वासुदेव चंद्राकर कामधेनु विश्वविद्यालय, दुर्ग के अंतर्गत संचालित छत्तीसगढ़ प्रदेश के एकमात्र दुग्ध विज्ञान एवं खाद्य प्रौद्योगिकी महाविद्यालय, रायपुर के बी.टेक (डेयरी टेक्नालॉजी) के छात्रों ने नेशनल टेस्टींग एजेंसी द्वारा आयोजित भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद्, नई दिल्ली की अखिल भारतीय प्रवेश परीक्षा (स्नात्कोत्तर पाठ्यक्रम) – 2022 में सफलता प्राप्त किये हैं। महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. ए.के. त्रिपाठी के कार्यकाल में दुग्ध विज्ञान महाविद्यालय नित नई ऊँचाईयों के शिखर पर पहुँच रहा है। अधिष्ठाता महोदय ने बताया कि उक्त राष्ट्रीय परीक्षा में कु ममता वैष्णव ने कुल 357 अंक प्राप्त करते हुए राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त की है। इसके साथ ही इस महाविद्यालय के कु. सृष्टि पटेल,  दिशांत कुमार साहू तथा  रजत कुमार पटेल ने क्रमश: छठवा ग्यारहवां एवं सत्रहवां स्थान अर्जित करते हुए महाविद्यालय, विश्वविद्यालय एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश का नाम रोशन किये है। अधिष्ठाता महोदय के साथ-साथ दुग्ध विज्ञान एवं खाद्य प्रौद्योगिकी महाविद्यालय, रायपुर के समस्त प्राध्यापक गणों एवं कर्मचारियों ने छात्रों की इस सफलता पर हार्दिक प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उक्त छात्रों को बधाई एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना किये हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here