बढ़ती रही बेरोजगारी, घटते गए एसएससी सीजीएल भर्ती के पद

 प्रयागराज
 युवाओं का केंद्र सरकार के कार्यालयों में नौकरी का सपना साल-दर-साल टूटता जा रहा है। एक तरफ बेरोजगारी बढ़ रही है तो दूसरी तरफ पदों की संख्या घटती जा रही है। ऐसे में हर साल प्रतिस्पर्धा बढ़ने से चयन की संभावना भी कम हो रही है। हम बात कर रहे हैं कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की। एसएससी की सबसे बड़ी भर्तियों में से एक कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जाम (सीजीएल) की पिछली 9 भर्तियों में पदों की संख्या घटकर आधे से भी कम रह गई है। जबकि इस दौरान आवेदकों की संख्या में वृद्धि हुई है।

सीजीएल के तहत केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों जैसे सीएजी, सेंट्रल सेक्रेटेरिएट सर्विस, मंत्रालय, सीबीआई आदि में भर्ती होती है। 2012 में सीजीएल के तहत 16119 पदों पर भर्ती हुई थी। जबकि 2020 में पदों की संख्या घटकर मात्र 7035 रह गई है।

2012 में सीजीएल के लिए 2051495 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था जबकि 2019 में आवेदकों की संख्या बढ़कर 21,77,843 थी। सीजीएल 2018 में 25,97,431 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। एसएससी की तैयारी करवाने वाले इंजीनियर मारूफ अहमद बताते हैं कि धीरे-धीरे युवाओं का रुझान एसएससी की भर्ती से कम होता जा रहा है। एक तो पद कम होते जा रहे हैं और दूसरे भर्ती प्रक्रिया पूरी होने में काफी समय लग रहा है। इससे तैयारी करने वाले युवाओं में हताशा का माहौल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here