बूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता से ही संगठन की पहचान होती है-सुशील शर्मा

भाठापारा

भाठापारा विधानसभा के सिमगा ब्लॉक में बूथ कांग्रेस कमेटी के गठन करने हेतु, प्रदेश कांग्रेस सचिव सुशील शर्मा ने ग्राम माचाभाट, रेंगाबोड, दौरेंगा, कुलिपोटा का सघन दौरा कर ब्लॉक कांग्रेस दुवारा आयोजित बैठकों में बूथ कमेटी के सदस्यों का गठन कर उपस्तिथ ग्रामीणों से गांव के सुख और दुख की चर्चा करने पर ग्रामीणों ने कहा कि आज भी ग्राम रेंगाबोड में केनाल से पानी नही पहुँच पा रहा है,2016-17 में निर्माणाधीन शौचालय का ,मनरेगा के तहत किये कार्यो का मज़दूरों को पैसा नही मिला है,साथ ही रंगमंच,और सी सी सड़क निर्माण की मांग,ग्राम माचाभाट में नये गौठान का निर्माण,आवास निर्माण,ग्राम दौरेंगा में नदी किनारे पचरी(घाट) निर्माण,ग्राम कुलिपोटा में रंगमंच का निर्माण,नदी किनारे पचरी का निर्माण कराने की मांग ग्रामीणों ने रखकर अपनी समस्याओं के निराकरण की मांग की।

सभी गांवो में सभी कार्यकर्ताओं की मांग को गंभीरता पूर्वक सुनकर अपने उद्धबोधन में प्रदेश कांग्रेस सचिव सुशील शर्मा ने अपनी चिरपरिचित शैली में कहा कि 36 बछर ले आप मन के गाँव मे आवत जावत हावव,हमेशा कांग्रेस पार्टी के पंजा छाप बर तुमन के गांव में वोट मांगे बर आवत हावव, सरकार के कोनो लाभ वाले पद में नई बने हावव,पूरा 35 बछर सिर्फ कांग्रेस संगठन में काम करत आप मन के सेवा करे के काम करत हव,कभू कांग्रेस के खिलाफ बात नई बोले जेन ल पार्टी टिकट दिस तेकर प्रचार ईमानदारी से करेव हव,आपमन सब जानत हावव।

15 साल भा जा पा के सरकार के रहत पूरा गांव, गरीब ,किसान, मजदूर,नौजवान मन के हित के काम नई होहिस हावय,अब हमार छत्तीसगढ़िया सरकार में भूपेश बघेल मुख्यमंत्री बने हावय जेन हा तीन साल में गांव,गरीब,किसान, मजदूर,नौजवान के विकास बर लगातार काम करत हावय,सब्बो समस्या के जल्दी निराकरण होही,जम्मो कार्यकर्ता मन भीड़ के सब्बो ल संग में लेके कांग्रेस पार्टी के काम अवु हमार सरकार के योजना मन ल गरीब मनखे तक पहुँचाना है।बूथ कांग्रेस का गठन सभी की सहमति से किया गया।

ग्रामीणों को अरुण ताम्रकर प्रदेशअध्यक्ष सेवा दल, सतीश अग्रवाल निगम,मंडल सदस्य,जिला पंचायत सदस्य अभिनय यदु,रमेश धृतलहरे,ब्लॉक अध्यक्ष डॉ के के नायक,प्रभारी अरुण यादव,जिला महामंत्री चंद्रकुमार साहू,उप सतपंच श्याम कश्यप,हिम्मत शर्मा,सेवादल अध्यक्ष कुंजलाल साहू,प्रमुख रूप से उपस्तिथ थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here