फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के संबंध में मीडिया प्रतिनिधियों की बैठक

निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश के तहत स्वीप कार्यक्रम मतदाता जागरूकता अभियान के बारे में कलेक्टर ने दी जानकारी

बीजापुर ll संवाददाता नवीन कुमार लाटकर ll कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राजेन्द्र कुमार कटारा ने जिले के मीडिया प्रतिनिधियों का बैठक लेते हुऐ आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 के संदर्भ में निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों की विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन 02 अगस्त से शुरू होकर 31 अगस्त तक चलेगा इस दौरान नए मतदाताओं का नाम जोड़ने, विलोपन, संशोधन इत्यादि की प्रक्रिया एवं दावा आपत्ति प्राप्त किए जाऐंगे। बूथ स्तर पर अभिहीत अधिकारी के समक्ष आवेदन प्रस्तुत किया जा सकेगा। वहीं बूथ लेवल आफिसर (बीएलओ) को भी आवेदन दिया जा सकता है। वहीं आनलाईन दावा आपत्ति हेतु वोटर हेल्प लाईन एप एवं निर्वाचन आयोग वेबसाईट की जानकारी दी गई। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कटारा ने बताया कि मतदाता सूची के प्रारंभिक प्रकाशन 02 अगस्त से 31 अगस्त के बीच विशेष शिविर का आयोजन 12, 13 एवं 19, 20 अगस्त को बूथ स्तर पर आयोजित की जाएगी। वहीं 22 सितंबर तक सभी दावा आपत्ति का निराकरण कर 4 अक्टूबर 2023 को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन फार्म -16 में किया जाएगा।

जिले के मतदान के प्रतिशत को बढ़ाने के लिए स्वीप एक्टिविटी मतदाता जागरूकता अभियान के बारे में पत्रकारों से चर्चा करते हुए मतदान के महत्व को आम नागरिकों को बताने एवं मतदाता जागरूकता अभियान को सफल बनाने के लिए चर्चा कर सुझाव भी मांगे। वहीं कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 02 अगस्त से मतदाता जागरूकता अभियान को गति मिलेगी। प्रारंभिक चरण में 02 अगस्त को साईकिल रैली, स्कूल, कॉलेजो के विद्यार्थियों के बीच क्विज कांपीटीशन, निबंध, वाद-विवाद प्रतियोगिता सहित ईवीएम मशीन के डेमोस्ट्रेसन के बारे में बताया कि लोगो में जागरूकता लाने प्रतीकात्मक तौर पर मशीन से वोटिंग करायी जा रही है ताकि मतदान की प्रक्रिया को लोग भलिभांति समझे और ईवीएम मशीन के प्रति भ्रान्ति को दूर कर सके। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत मताधिकार का प्रयोग करने एवं उनके अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति जागरूकता लाकर मजबूत लोकतंत्र के लिए मतदान के महत्व को जनसाधारण तक पहुंचाने के लिए सभी मीडिया प्रतिनिधियों से आग्रह किया इस दौरान मताधिकार के प्रतिशत को बढ़ाने, लोगो में जागरूकता लाने हेतु मीडिया प्रतिनिधियों ने अपना -अपना सुझाव भी प्रस्तुत किए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here