फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, कई शहरों में कीमत पहुंची 100 के पार

नई दिल्ली
बुधवार को भी आम आदमी को राहत नहीं मिली है क्योंकि तेलकंपनियों ने आज भी पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ा दिए हैं। आज पेट्रोल के दाम 22 से 25 पैसे तक बढ़े हैं तो वहीं डीजल की कीमत भी 24 से 27 पैसे तक बढ़ी है। जबकि मंगलवार को पेट्रोल 27 पैसे महंगा हुआ था वहीं दूसरी ओर डीजल के दामों में 30 पैसे की बढ़ोत्तरी की गई थी। लगातार बढ़ रहे तेल के दामों की वजह से मात्र 6 दिनों में पेट्रोल 1.68 पैसे प्रति लीटर महंगा हो चुका है। आपको बता दें कि तेल की कीमतों में इजाफा पांच राज्यों के विधानसभाचुनावों के नतीजे आने के बाद से हो रहा है। 

कई शहरों में पेट्रोल की कीमत पहुंची 100 के पार मालूम हो कि नई कीमतें हर रोज सुबह 6 बजे जारी की जाती हैं। वैसे बता दें कि तेल की कीमतें आसमान छू रही हैं तो वहीं कई शहरों में पेट्रोल की कीमत 100 रु का आंकड़ा पार कर गई है।महाराष्ट्र के नांदेड़ में पेट्रोल 100.54 रुपये प्रति लीटर के दाम पर बिक रहा है तो वहीं राजस्थान के श्रीगंगानगर में पेट्रोल का दाम 102 रुपये प्रति लीटर और जैसलमेर में 100.97 रुपये प्रति लीटर है तो वहीं एमपी के भोपाल में पेट्रोल का दाम 100.08 रु प्रति लीटर, अनूपपुर में पेट्रोल की कीमत 102.12 प्रति लीटर ,नगराबांध में 103.31 रुपये प्रति लीटर और रीवा में 102.30 रुपये प्रति लीटर हो गई है।
 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here