पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के दिशा निर्देश में चिटफंड छत्तीसगढ़ अभिकर्ता एवं उपभोक्ता सेवा संघ के पदाधिकारियों का बैठक

रायपुर। 

उमनि एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के मार्गदर्शन एवं दिशा निर्देश में दिनांक को जिला रायपुर में चिटफंड छत्तीसगढ़ अभिकर्ता एवं उपभोक्ता सेवा संघ के पदाधिकारियों का बैठक सी-4 भवन के सभाकक्ष में
आयोजित किया गया, उपरोक्त बैठक में जिला इकाई रायपुर में पंजीबद्ध चिटफंड के अपराधो की समीक्षा, पंजीबद्ध प्रकरणों में चिटफंड कंपनियों के संम्पत्ति केचिन्हाकंन, प्रकरण के फरार आरोपी डायरेक्टरों  के संबंध में  जानकारी, प्रकरण में चिन्हाकिंत संम्पत्तियों के कुर्की की अद्यतन स्थिति एवं  वर्तमान में कुर्की हो  चुके कंपनियों के संबंध में प्रत्येक प्रकरणों की समीक्षा किया जाकर एजेंटों के माध्यम से भी जानकारी प्राप्त किया गया, तथा फरार आरा ेपी डायरेक्टरों  की गिरफ्तारी एवं अब तक चिन्हित नहीं  किये  गये चिटफंड कंपनियो के चिन्हांकन मे सभी छत्तीसगढ़
अभिकर्ता संघ के पदाधिकारी एवं सदस्यो के द्वारा सहयोग एवं भागीदारी किये जाने संबंधी आश्वासन दिया गया जिससे उपरोक्त कार्य वाही और  अधिक त्वरित एवंप्रभावी हो सके।

उपरोक्त बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं नोडल अधिकारी कीर्त न राठौर , नगर पुलिस अधीक्षक आजाद चौक रत्ना सिंह, ओ.एम.शाखा प्रभारी सउनि राजकुमार प्रधान एवं अभिकर्ता संघ के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण चंद्राकर,
किशन लाल साहू, संताषी कश्यप, छगन लाल यादव, जीवराखन लाल साहू, विष्णु धीवर, पुनऊराम साहू, पुनीत सेन सहित अन्य पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here