पिछले 4 दिनों में महाराष्ट्र के ओस्मानाबाद में 65 बच्चे कोरोना संक्रमित

 
नई दिल्ली

महाराष्ट्र के ओस्मानाबाद में 65 से अधिक बच्चे एक साथ कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। पिछले चार दिनों में जिला अस्पताल के आंकड़ों के अनुसार 65 बच्चे कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। रिपोर्ट के अनुसार ओस्मानाबाद में संक्रमण की दर कम हो रही है लेकिन 0-18 साल के बच्चों में पहली बार शहर में बच्चे संक्रमित पाए गए हैं। जो 119 मरीज 9 जून को संक्रमित पाए गए हैं उसमे से 25 बच्चे हैं जिनकी उम्र 18 वर्ष से कम है। 10 जून को 109 कोरोना के मरीज सामने आए जिसमे से 19 बच्चे हैं। 11 जून को 123 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए जिसमे 21 बच्चे हैं। ये आंकड़े दर्शाते हैं कि संक्रमित होने वालों में औसतन 18 फीसदी बच्चे हैं। हालांकि अच्छी बात यह है कि कोरोना संक्रमण से किसी भी बच्चे की मृत्यु नहीं हुई है।

महाराष्ट्र में कोरोना के 10697 नए मामले सामने आए हैं जबकि 360 लोगों की मृत्यु हो गई है। वहीं 14910 लोग कोरोना से ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए। महाराष्ट्र के सभी जिलों में पिछले तीन दिन में 6500 लोगों की मृत्यु हो गई है। मुंबई की बात करें शनिवार को 18 लोगों की कोरोना से मृत्यु हो गई, इसके साथ ही मुंबई में अभी तक 15097 लोगों की कोरोना से मृत्यु हो चुकी है। जबकि 749 नए मामले सामने आए हैं जबकि सक्रिय मामलों की संख्या 18,000 हो गए हैं। मुंबई हर रोज कोरोना के नए मामलों में 2.5 फीसदी की गिरावट हुई है।

देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण की बात करें तो 80834 नए मामले सामने आए हैं जबकि 132062 लोग कोरोना से ठीक होकर डिस्चार्ज हो गए हैं। वहीं पिछले 24 घंटों में 3303 लोगों की मृत्यु हो गई है। देश में कोरोना के सक्रिय मामले 10,26159 हैं जबकि अभी तक 253195048 कोरोना के टीके लग चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here