बढ़ती महंगाई के खिलाफ कांग्रेसजनों ने सब्जियां खरीद कर अभिनव विरोध किया

रायपुर,

पेट्रोल-डीजल, खाद्य पदार्थों, दाल, अनाज, खाद्य तेल, सब्जियों के बढ़े दामों, बेतहाशा महंगाई के खिलाफ कांग्रेस ने आज प्रदेशभर में अभिनव विरोध प्रदर्शन किया। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ में भी कांग्रेसजनों ने सब्जी दुकानों में जाकर सब्जियां खरीद कर महंगाई के खिलाफ जनता की आवाज उठाया। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने राजधानी रायपुर के सब्जी मंडी शास्त्री बाजार में सब्जी खरीदा। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि मोदी सरकार की कमीशनखोरी वाली नीति के कारण देश की जनता महंगाई की मार झेल रही है। महंगाई मोदी सरकार प्रायोजित आपदा है, जिसके बोझ तले जनता रोज पिस रही है। मोदी सरकार ने पेट्रोलियम पदार्थों पर लगाने वाले एक्साईज ड्यूटी को दस गुना बढ़ा दिया। जिसके कारण पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने से हर वस्तु का दाम बढ़ गया। नोटबंदी तथा जीएसटी ने देश की अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर महंगाई की मार को और बढ़ा दिया।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम से बात करते हुये सब्जी बाजार में मिले जनसामान्य तथा सब्जी विक्रेताओं ने बताया कि सब्जियों के दाम कुछ महीनों में ही दुगुने से तिगुने हो गये। प्याज 55 रू. आलू 25 रुपये, गोभी 60 रू., टमाटर 60 रू., मुनगा 120 रू. किलो तक बिक रहा। लोगों ने बताया कि भाव बढ़ने के कारण लोग अपनी जरूरत से कम सब्जियां खरीद रहे है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here